Hindi Newsराजस्थान न्यूज़kota suicide case jee mains aspirtant mp student jump from building 6th floor

कोटा से फिर आई बुरी खबर, इमारत की छठी मंजिल से कूदा छात्र; जेईई - मेन्स की कर रहा था तैयारी

राजस्थान मे शिक्षा नगरी के नाम से मशहूर कोटा से एक बार फिर बुरी खबर आई है। यहां कोचिंग के एक छात्र ने इमारत के छठी मंजिल सेकूदकर आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र की पहचान विवेक कुमार के तौर पर हुई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSat, 23 Nov 2024 12:04 PM
share Share

शिक्षा नगरी कोटा से एक और दुखद खबर सामने आई। जहां पर एक और छात्र ने बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली। छात्र मूल रूप से मध्य प्रदेश का निवासी था जो कि वर्तमान में राजीव गांधी नगर में रह रहा था। छात्र लहूलुहान हालत में बिल्डिंग के बाहर लोगों ने देखा। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है जिनके कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर गोपाल बेरवा ने बताया कि छात्र विवेक मूल रूप से मध्य प्रदेश के अनूपपुर का रहने वाला था जो की कोटा में जेईई मेंस की तैयारी कर रहा था। प्रथम दृष्टया पूरे हादसे में छात्र द्वारा सुसाइड की जानकारी सामने आई है। लेकिन मामले की जांच की जा रही है। छात्र ने कोटा में बीते साल अप्रैल में प्रवेश लिया था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।

रिपोर्ट- योगेंद्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें