Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kota railway division 5 trip special trains will run for those going to UP and Bihar before Diwali and Chhath Puja

दिवाली- छठ पूजा से पहले यूपी और बिहार जाने वालों के लिए चलेगी 5 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, जानें रूट

  • कोटा से कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया है। गाड़ी में 17 एसी ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे। कोटा से यूपी एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 02:29 PM
share Share

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा से कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाड़ी में 17 वातानुकूलित ट्री टियर कोच तथा 02 जनरेटर कार सहित कुल 19 कोच होंगे। इससे कोटा से उत्तरप्रदेश एवं बिहार जाने वाले यात्रियों को भीड़ से राहत मिलेगा। सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि गाड़ी संख्या 09803 व 09804 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य स्पेशल दिनांक 27 अक्टूबर से 10 नवबर, 2024 रविवार एवं गुरुवार को कोटा से और 28 अक्टूबर से 11 नवबर,2024 सोमवार एवं शुक्रवार दानापुर से 05-05 ट्रिप चलेगी।

09803 कोटा से दानापुर के लिए प्रस्थान प्रारभिक स्टेशन से रात 9.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 8.00 बजे दानापुर पहुंचेगी और वापसी गाड़ी संख्या 09804 दानापुर से कोटा के लिए प्रस्थान अपने प्रारभिक स्टेशन से रात 9.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.25 बजे कोटा पहुंचेगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य बारां, सालपुरा, छाबड़ा गुगोर, रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

रेल प्रशासन की ओर से सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी संख्या 09403 व 09404 अहमदाबाद-बनारस-अहमदाबाद के मध्य स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यह गाड़ी दोनों दिशाओं में 03-03 ट्रिप चलेगी। ट्रेन कोटा रेल मंडल के भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी एवं बयाना हाल्ट कर गंतव्य को जाएगी। इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 22 कोच होंगे।

09403 अहमदाबाद-बनारस स्पेशल 29 अक्टूबर, 05 नवबर एवं 12 नवबर को अहमदाबाद से मंगलवार रात 10.40 बजे प्रस्थान कर बुधवार कोटा 08.45 बजे आगमन कर गुरुवार 4.05 बजे बनारस पहुंचेगी। 09404 बनारस-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 31 अक्टूबर, 07 नवबर एवं 14 नवबर को बनारस से गुरुवार सुबह 7.15 बजे प्रस्थान कर कोटा 3.25 बजे आगमन कर शुक्रवार 6.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में अहमदाबाद-बनारस के मध्य आणंद, छायापुरी, चुडा, दाहोद, रतलाम, नागदा, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज और ज्ञानपुर रोड़ स्टेशनों पर रुकेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें