Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kota NEET Student kidnap in daylight 2 detained

कोटा में दिनदहाड़े नीट की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण, गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे आरोपी

  • छात्र के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको बेटा हेजल कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। जब उसने फोन नहीं उठाया तो उसके दोस्तो को फोन किया गया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 09:48 PM
share Share
Follow Us on
कोटा में दिनदहाड़े नीट की तैयारी कर रहे छात्र का अपहरण, गाड़ी में बैठाकर घुमाते रहे आरोपी

राजस्थान के कोटा शहर में दिनदहाड़े एक छात्र के अपहरण और मारपीट करने का मामला सामने आया है। दो लड़के छात्र को स्काॅर्पियों गाड़ी में डालकर ले गए और रूपए लेने के बाद उसे छोड़ दिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें दो लड़के छात्र को गाड़ी में बैठाते हुए नजर आ रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर दो लड़को को हिरासत में लिया है। साथ ही मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। इस मामले में पुलिस ने मोहित मिश्रा उर्फ ऑक्सीजन और अरूपराज रजक को डिटेन किया है।

फोन नहीं उठाने पर छात्र के परिजनों को हुआ अनहोनी का अंदेशा

छात्र के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको बेटा हेजल कोटा में नीट की तैयारी के लिए आया था। जब वो फोन नहीं उठा रहा था तो उसके दोस्तों से संपर्क किया गया जिसमें सामने आया कि हेजल के साथ इस तरह का घटनाक्रम हुआ है। घटना के बाद से ही वे तनाव में हैं। इसके बाद दिल्ली से माता-पिता कोटा पहुंचे और विज्ञान नगर थाना पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी। वहीं पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की ओर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने अपहरण और फिरौती की रकम को लेकर किया इंकार

शहर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अमृता दुहन ने बताया कि इस मामले में अभी तक की जांच में अपहरण और फिरौती मांगने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले में जांच के दौरान रुपयो को लेकर लेनदेन भी बात सामने आई है। परिवादी का दोस्त शशांक उपाध्याय है। शशांक से अंशुल गुर्जर नाम के लड़के ने रुपए उधार लिए थे। रूपए नहीं लौटाने पर शशांक ने अंशुल के पिता को फोन कर रूपए वाली बात बता दी। इससे नाराज होकर अंशुल ने अपने साथियों मोहित, अरूपराज और अन्य लड़को ने हैजल नाम के छात्र को अपनी गाड़ी में बैठाया और झालावाड़ रोड़ की तरफ घुमाते रहे और वापस से उसे हाॅस्टल के आसपास छोड़ दिया।

रिपोर्ट- योगेन्द्र महावर

अगला लेखऐप पर पढ़ें