Notification Icon
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kota JEE student died in suspecious condition 2 in 15 days

कोटा में एक और छात्र की मौत, बाथरूम में मिली लाश; 15 दिन में दूसरी घटना

शिक्षा की नगरी कोटा से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई। यहां पर एक और छात्र की संदिग्ध अवस्था में सोमवार को मौत हो गई। कोटा में 15 दिन में यह दूसरी मौत है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानMon, 19 Aug 2024 11:04 AM
share Share

शिक्षा की नगरी कोटा से एक बार फिर दुखद घटना सामने आई। यहां पर एक और छात्र की संदिग्ध अवस्था में सोमवार को मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज निवासी कुशाग्र रस्तोगी के रूप में हुई है। कुशाग्र कोटा में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। छात्र की मां भी उसके साथ हॉस्टल में ही रह रही थी। जांच में अभी तक सामने आया कि छात्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था और वहीं पर वह अचेत हो गया। सूचना मिलने के बाद छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 15 दिन पहले भी एक छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी।

काफी समय तक बाहर नहीं आने पर हुआ संदेह

जवाहर नगर थाना अधिकारी हरि नारायण शर्मा ने बताया कि छात्र ओल्ड राजीव गांधी नगर स्थित हॉस्टल में रह रहा था। छात्र के साथ उसकी मां भी हॉस्टल में रह रही थी। सोमवार को छात्र बाथरूम में नहाने के लिए गया था। लेकिन जब काफी देर तक वह बाहर नहीं आया तो उसकी मां ने आवाज लगाई। साथ ही कुछ अनहोनी का अंदेशा भी जताया। इसके बाद दरवाजा खोल कर देखा तो छात्र बाथरूम में बेहोश पड़ा हुआ था। जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक छात्र के पिता को घटना की जानकारी दे दी है। जिनके कोटा पहुंचने पर छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

कोटा में छात्रों की संदिग्ध मौत बनी पहेली

राजस्थान के कोटा शहर में देश के कोने-कोने से स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए आते हैं। लेकिन पिछले कुछ सालों से पढ़ाई में मानसिक तनाव सहित अन्य कारणों से स्टूडेंट्स सुसाइड कर रहे हैं। इस बीच छात्रों के लापता होने की घटनाएं भी सामने आ रही है। तो वहीं अब छात्रों की संदिग्ध अवस्था में मौत होना पहेली बन गई है। 3 अगस्त को भी अनंतपुरा इलाके में रहकर नीट यूजी की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई थी। वहीं उसके पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें