Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kota High Speed Car Hit Woman And 4 Children Playing Outside House Watch Video

कोटा में तेज रफ्तार का कहर; घर के बाहर बैठी महिला और 4 बच्चों को कुचला; सामने आया खौफनाक वीडियो

ये पूरा हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला कोटा के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर का है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, कोटाSun, 11 May 2025 01:13 PM
share Share
Follow Us on
कोटा में तेज रफ्तार का कहर; घर के बाहर बैठी महिला और 4 बच्चों को कुचला; सामने आया खौफनाक वीडियो

राजस्थान के कोटा जिले में दिलदहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां अनंतपुरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला जिसमें घर के बाहर बैठी एक महिला और आसपास खड़े 4 बच्चों को कार ने रौंद दिया। इस दौरान महिला के सिर में चोट लग गई। चार बच्चे भी बुरी तरह घायल हुए हैं। उनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं ये पूरा हादसा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। मामला कोटा के रंगबाड़ी स्थित अजय आहूजा नगर का है। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल है।

अजय आहूजा नगर निवासी बंटी ने बताया 8 मई की रात करीब 9 बजे उसकी 55 साल की मां इंद्रा बाई मकान के बाहर बैठी थी और घर के सामने भतीजा 7 साल का विवान, 11 वर्षीय भतीजी यशिका खेल रहे थे। उनके साथ पड़ोसी के बच्चे 8 साल की वैशाली और उसकी 10 साल की चचेरी बहन अनिशा भी थी। ये सभी बच्चे साइकिल चला रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार कार गली से बाहर निकल कर आई और सभी को रौंद दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले। उन्होंने गाड़ी के ड्राइवर को पकड़ा और पिटाई कर दी। हादसे में मां इंद्रा बाई समेत चारों बच्चे घायल हो गए।

एएसआई घमंडी लाल ने बताया कि घायल के परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ शिकायत दी है। कार ड्राइवर चिराग जांगिड़ के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद से कार ड्राइवर फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। परिजनों ने ये भी बताया कि हादसे के बाद शिकायत दर्ज होने से नाराज कार ड्राइवर ने परिवार के लोगो को धमकी दी है। बंटी का कहना है कि कार ड्राइवर अपराधिक प्रवृति का व्यक्ति है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें