राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर गिर रहा पानी, जानिए आपके संभाग में अगले 7 दिन बारिश होगी या नहीं?
- मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि 2 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में वर्षा की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।
राजस्थान के ज्यादातर इलाकों से मॉनसून की विदाई होने के बाद भी राज्य में छुटपुट जगहों पर बारिश हो रही है। मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, जबकि पश्चिम राजस्थान में भी कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 39.4 डिग्री तथा निम्नतम न्यूनतम तापमान संगरिया हनुमानगढ़ (AWS) में 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया ।
बीते दिन से लेकर मंगलवार सुबह तक पूर्वी राजस्थान के सावर (अजमेर) में सबसे ज्यादा 4 सेंटीमीटर पानी गिरा तो वहीं खेरवाड़ा (उदयपुर) में 1 सेमी तथा कहीं-कहीं पर 1 सेंटीमीटर से भी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। उधर पश्चिमी राजस्थान में भी कुछ स्थानों पर 1 सेंटीमीटर से कम बरसात दर्ज की गई।
इन संभागों में हो सकती है बारिश
मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। जबकि 2 अक्टूबर से राज्य के अधिकांश भागों में वर्षा की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 5 और 6 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है।
मुख्य मौसम तंत्र का हाल
अगले 2-3 दिनों के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के कुछ और हिस्सों और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की रेखा फिरोजपुर, सिरसा, चूरू, अजमेर, माउंट आबू, डीसा, सुरेंद्रनगर, जूनागढ़ और 21 डिग्री उत्तर/70 डिग्री पूर्व से होकर गुजर रही है।
अगले 7 दिन के मौसम का पूर्वानुमान
मंगलवार- उदयपुर संभाग में कहीं कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
बुधवार- सम्पूर्ण राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
गुरुवार- पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
शुक्रवार- प्रदेश में लगभग सभी जगहों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
शनिवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, लेकिन बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।
रविवार को पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, जबकि बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।
सोमवार को उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है। उधर बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है।