Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kirori Lal Meena refused to withdraw his resignation from the post of minister

जब भवानी जाग जाएंगी तो वह मान जाएंगे, ऐसा क्यों बोले- किरोड़ी लाल

  • राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है। किरोड़ी लाल ने कहा कि वह ना हेलीकॉप्टर की बात से नाराज हैं और ना ही किसी अन्य बात से। वह खुद से नाराज हैं और जब भवानी जाग जाएंगी तो वह मान जाएंगे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानTue, 20 Aug 2024 04:54 PM
share Share

राजस्थान में बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफा वापस लेने से इनकार कर दिया है। किरोड़ी लाल ने कहा कि वह ना हेलीकॉप्टर की बात से नाराज हैं और ना ही किसी अन्य बात से। वह खुद से नाराज हैं और जब भवानी जाग जाएंगी तो वह मान जाएंगे। इसके साथ में मीणा ने ST-SC आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के बीच क्रीमीलेयर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है। किरोड़ी लाल मीणा ने इस्तीफे को लेकर चल रही चर्चा पर कहा कि कांग्रेस इसको लेकर ज्यादा चिंता नहीं करे। वैसे मैंने इस्तीफा दे रखा है और अब कैबिनेट का सदस्य नही हूं। जिस क्षेत्र में मैंने 45 साल सड़कों पर काम किया, लोगों के बीच में रहा, उनकी समस्याओं को सुना, उन लोगों के वोट मैं पार्टी को नहीं डलवा पाया। यह मेरी विफलता है. इसलिए मैं खुद से नाराज हूं।

किरोड़ी ने कहा कि मेरी नाराजगी मुख्यमंत्री या प्रदेश अध्यक्ष से नहीं है। जब भवानी जग जाएंगी तो मान जाऊंगा, लेकिन अभी कैबिनेट मंत्री नहीं हूं। इसके साथ ही कांग्रेस की ओर से बाढ़ आपदा को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा कि कांग्रेस तो इसी तरह से गुमराह करती रही, लेकिन मैं इस प्राकृतिक आपदा में लोगों के बीच में रहा हूं, उनकी समस्याओं को सुना है, उन्हें राहत देने की कोशिश की है।

एससी-एसटी आरक्षण पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उदाहरण देता हूं कि मैं जिस गांव से आता हूं, उसमें मैं डॉक्टर बन गया। मेरा एक भाई IAS-RAS बन गया, लेकिन इसी समाज, इसी जाति से आने वाले मेरा पड़ोसी आज भी खुद भी पहाड़ी खोद रहा है और उसके बच्चे भी पहाड़ी खोद रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने जो क्रीमीलेयर को लेकर फैसला दिया है, उसका सम्मान होना चाहिए। मैं उसका समर्थन करता हूं। भारत बंद के आह्वान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भारत बंद करने वाले राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वेशन दिया है। इसमें भारत बंद की कोई आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस देश में हिंसा फैलाना चाहती है। जो आरक्षण से वंचित हैं, उन्हें भी फायदा मिलना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें