किरोड़ी लाल मीणा भारत बंद के विरोध में, बोले- मैं सुप्रीम कोर्ट के साथ
- राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने ST-SC आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के बीच क्रीमीलेयर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है।
राजस्थान में बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा ने ST-SC आरक्षण को लेकर चल रहे विवाद के बीच क्रीमीलेयर पर कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की बात कही है। एससी-एसटी आरक्षण पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं उदाहरण देता हूं कि मैं जिस गांव से आता हूं, उसमें मैं डॉक्टर बन गया। मेरा एक भाई IAS-RAS बन गया, लेकिन इसी समाज, इसी जाति से आने वाले मेरा पड़ोसी आज भी खुद भी पहाड़ी खोद रहा है और उसके बच्चे भी पहाड़ी खोद रहे हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट ने जो क्रीमीलेयर को लेकर फैसला दिया है। उसका सम्मान होना चाहिए। मैं उसका समर्थन करता हूं।
भारत बंद के आह्वान पर किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि भारत बंद करने वाले राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट ने ऑब्जर्वेशन दिया है। इसमें भारत बंद की कोई आवश्यकता नहीं है। कांग्रेस देश में हिंसा फैलाना चाहती है, जो आरक्षण से वंचित हैं, उन्हें भी फायदा मिलना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा एसटी से आते है। भारत बंद के खिलाफ बयानबाजी करने पर सोशल मीडिया पर किरोड़ी की आलोचना हो रही है। किरोड़ी लाल के खिलाफ सोशल मीडिया पर कमेंट किए जा रहे है। किरोड़ी के फैसले की आलोचना की है। सोशल पर यूजर्स का कहना है कि किरोड़ी लाल 40 साल से राजनीति कर रहे है। अपने भतीजे को टिकट दिलवाया है। अब अपने भाई को टिकट दिलवाना चाहते है। किरोड़ी लाल किसी गरीब को मौका क्यों नहीं दे रहे है। जबकि वह सांसद, विधायक और मंत्री रह चुके है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की पुष्टि नहीं करता है।