Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Kirodi Meena demands CBI probe into 2018 and 2021 Rajasthan Administrative Service exams

2 RAS परीक्षाओं की होगी CBI जांच? मुख्यमंत्री से मिल किरोड़ी लाल मीणा ने उठाई मांग

  • राजस्थान के राज्य मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्षों पर संदेह जताया है। उन्होंने 2018 और 2021 में हुई राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या कहा है…

Mohammad Azam पीटीआईMon, 23 Sep 2024 08:14 PM
share Share

राजस्थान के राज्य मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्षों पर संदेह जताया है। उन्होंने 2018 और 2021 में हुई राजस्थान प्रशासनिक सेवा परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की है। इसके लिए किरोड़ी लाल मीणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अनुपस्थिति में प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल से मुलाकात कर जांच की मांग उठाई है। आइए जानते हैं किरोड़ी लाल मीणा ने क्या-क्या कहा है।

बता दें कि साल 2018 और 2021 में प्रदेश में अशोक गहलोत की सरकार थी। इस दौरान रहे आयोग के अध्यक्षों पर संदेह जताया है। उन्होंने सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा की अनुपस्थिति में अतिरिक्त सचिव से मुलाकात कर आरपीएससी के पूर्व चेयरमैन दीपक उप्रेती, शिव सिंह राठौर और संजय कुमार श्रोत्रिय की भूमिका की जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों ही साल की परीक्षाओं की सीबीआई द्वारा जांच की जानी चाहिए।

सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैं दावे के साथ कहता हूं कि अगर इन दो परीक्षाओं की निष्पक्ष रूप से जांच की जाए तो इसमें यह साबित हो जाएगा कि उन परीक्षाओं में कई कैंडिडेट्स को एग्जाम से पहले टेस्ट पेपर मिल गए थे। उन्होंने कहा कि सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा की अनुपस्थिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव से मुलाकात कर यह मांग उठाई है। मांग के दौरान उन्होंने लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों पर संदेह भी जताया है।

सोमवार को किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इस मामले की जांच अभी एसओजी द्वारा की जा रही है। उन्होंने कहा कि उन्हें भरोसा है कि एसओजी इसकी निष्पक्ष जांच कर रहा है। हालांकि, उन्होंने इन परीक्षाओं की जांच के लिए सीबीआई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए वो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात करेंगे और अपनी मांग रखेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें