अनीता हत्याकांड की नहीं सुलझी मौत की गुत्थी, मोबाइल खोलेगा राज; महाराष्ट्र पहुंची पुलिस
- मुख्य आरोपी के साथ-साथ पुलिस मोबाइल को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है। व्यवसायी को साथ लेकर पुलिस ने मंगलवार को कमला नेहरू नगर में मकान व सरदारपुरा में ऑफिस की तलाशी ली।
राजस्थान के जोधपुर जिले की महिला ब्यूटीशियन अनीता हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझी है। जांच के लिए पुलिस महाराष्ट्र पहुंची है। बताया जा रहा है कि महिला ब्यूटीशियन की हत्या का राज उसके मोबाइल में होने की संभावना है। यही वजह है कि हत्या के बाद से उसका मोबाइल गायब है। मुख्य आरोपी के साथ-साथ पुलिस मोबाइल को भी ढूंढने का प्रयास कर रही है। व्यवसायी को साथ लेकर पुलिस ने मंगलवार को कमला नेहरू नगर में मकान व सरदारपुरा में ऑफिस की तलाशी ली।
पुलिस के अनुसार गत 30 अक्टूबर की रात सरदारपुरा प्रथम बी रोड निवासी अनिता पत्नी मनमोहन चौधरी के शव के छह टुकड़ों को जमीन से निकालने के बाद गुलामुद्दीन के घर व सरदारपुरा में ड्राइक्लिनिंग दुकान की तलाशी ली गई थी। हत्या के कारण और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भूमिका की तह तक पहुंचने में मृतका का मोबाइल सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हो सकता है। उसमें हत्याकाण्ड के कारण व कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां हो सकती हैं, लेकिन मोबाइल अभी तक मिल नहीं पाया है। मोबाइल संभवत: गुलामुद्दीन अपने साथ ले गया। उधर, एडीसीपी निशांत भारद्वाज की अगुवाई में दो निरीक्षक सहित डेढ़ दर्जन पुलिसकर्मी गुलामुद्दीन की महाराष्ट्र में तलाश कर रहे हैं।
गंगाणा के ग्रीन सिटी निवासी आबेदा परवीन पत्नी गुलामुद्दीन रिमाण्ड पर है। उसका कहना है कि 27 अक्टूबर को गुलामुद्दीन ने कहा था कि वह लूटपाट के लिए किसी को घर लाएगा। इसलिए उसे व तीनों बेटियों को बहन के घर किसी कार्यक्रम के बहाने भेजा था। उसे एक दिन बाद लौटने को कहा था। 28 अक्टूबर को पत्नी ने गुलामुद्दीन को कॉल किया तब उसने पत्नी से कहा कि उसने हत्या कर दी है और उससे काफी माल मिला है।
प्रकरण में नामजद आरोपी प्रॉपर्टी व्यवसायी तय्यब अंसारी से लगातार पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने व्यवसायी को साथ लेकर सरदारपुरा में कार्यालय और कमला नेहरू नगर स्थित मकान की सघन तलाशी ली। कुछ दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। पुलिस का कहना है कि तय्यब ने कुछ साल पहले पाली जिले में अनिता चौधरी के नाम जमीन खरीदी थी, जो बाद में बेच दी। दस्तावेज की जांच करके आरोपी से लिंक का पता लगाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।