Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जोधपुरIn Jodhpur a man nose was cut off for love marriage with the mother of three children

जोधपुर में तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह करना पड़ा भारी, मिली ये खौफनाक सजा

  • एक शख्स को तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। इस विवाह से नाराज लोगों ने मौका पाकर उस पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की और आखिरकार उसकी नाक काट कर अपने साथ ले गए।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 23 Oct 2024 03:31 PM
share Share

राजस्थान के जोधपुर में फलोदी जिले के देचू थाना क्षेत्र निवासी एक शख्स को तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। इस विवाह से नाराज लोगों ने मौका पाकर उस पर हमला कर दिया। उसके साथ जमकर मारपीट की और आखिरकार उसकी नाक काट कर अपने साथ ले गए। लहूलुहान हालत में उसे देचू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देर रात जोधपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पीड़ित की पत्नी ने अपने पूर्व पति सहित छह लोगों पर हत्या के प्रयास और उसके साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया है और थाने में रिपोर्ट दी है। मामले में देचू थाने के एएसआई धन्नाराम ने बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मंगलवार दोपहर के दौरान कलाऊ निवासी उमाराम पुत्र छोगाराम जाखड़ अपनी पत्नी को लेकर जैसलमेर कृषि फार्म पर जा रहे थे। इस दौरान सेतरावा तहसील की ग्राम पंचायत भीमसागर के राजस्व गांव बिशन नगर में कार सवार चार युवकों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही आरोपी मारपीट के बाद उसकी नाक काट कर अपने साथ ले गए।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची देचू थाना पुलिस ने जख्मी शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि उमाराम बोलने की स्थिति में नहीं था और देर रात हालत बिगड़ने पर उसे जोधपुर रेफर कर दिया। एएसआई धन्नाराम ने बताया कि कलाऊ निवासी उमाराम पुत्र छोगाराम जाखड़ ने कुछ समय पहले तीन बच्चों की मां से प्रेम विवाह किया था। इससे कुछ लोग नाराज थे।

आशंका है कि उन्हीं लोगों ने मंगलवार शाम को हमला किया होगा। पुलिस भी इस हमले को प्रेम प्रसंग से जुड़ा मान रही है। इसको लेकर उमाराम की पत्नी ने अपने पूर्व पति भगवानराम जाट सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में मारपीट और हत्या के प्रयास का भी आरोप लगाया गया है। इस मामले की जांच मतोड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर अचलाराम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें