जोधपुर में यूट्यूब पर देखकर अस्पताल में कर डाली ECG,अस्पताल ने दी ये सफाई
- राजस्थान के जोधपुर में सरकारी अस्पताल के हेल्पर ने यूट्यूब देखकर कर मरीज की ECG करने का मामला सामने आया है। हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इस पर जानकारी होने से इंकार किया है।
राजस्थान के जोधपुर में सरकारी अस्पताल के हेल्पर ने यूट्यूब देखकर कर मरीज की ECG करने का मामला सामने आया है। परिजनों ने जब उसे यूट्यूब से देखकर ECG के उपकरण लगाते देखा तो परिजनों ने कहा कि तुम्हें ECG करनी नहीं आती, फिर ऐसे तो तुम मरीज को मार दोगे। इस पर हेल्पर ने स्टाफ न होने की बात बता दी। दीपावली के मौके पर जोधपुर के पावटा सेटेलाइट अस्पताल का वीडियो बताकर वायरल किया गया है।
हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने इस पर जानकारी होने से इंकार किया है। इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन से जब बात की तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर कुलबीर सिंह के मुतााबिक वह खुद शुक्रवार सुबह अस्पताल में ही थे और कर्मचारियों की कमी जैसी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो कहां का है इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
जोधपुर के एक अस्पताल में मोबाइल पर वीडियो देख कर ईसीजी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो शुक्रवार का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक कर्मचारी पहले मोबाइल देखकर ईसीजी पॉइंट्स पर मशीन सेट करने का प्रयास करता है। इसके बाद मरीज की ईसीजी करता दिखता है। इसमें वह बता भी रहा है कि ईसीजी करने वाला लैब टेक्नीशियन त्योहार के कारण नहीं आया इसलिए वह पहली बार कर रहा है। इसका मरीज और उनके परिजन विरोध भी करते हैं।