Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jodhpur Anita murder case update news Main accused Ghulamuddin caught by police in Mumbai

जोधपुर का अनिता हत्याकांड: मुंबई में पुलिस के हत्थे चढ़ा गुलामुद्दीन, ऐसे पकड़ में आया

  • पुलिस का मानना है कि गुलामुद्दीन ही वह शख्स है जो इस पूरे मामले का खुलासा कर सकता है। उसके अलावा इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता भी उसकी पूछताछ से चलेगा।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 8 Nov 2024 05:34 AM
share Share

राजस्थान के जोधपुर के चर्चिचअनिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को पकड़ लिया है। आज शुक्रवार को पुलिस उसे जोधपुर लेकर पहुंचेगी। इसके बाद अनिता हत्याकांड मामले का खुलासा हो जाएगा। उसे पकड़ने के लिए जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह के निर्देश पर एडीसीपी निशांत भारद्वाज, बासनी थाना अधिकारी शकील मोहम्मद सहित करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों की टीम पिछले कई दिनों से मुंबई में उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार को पुलिस को उसके ठिकाने की जानकारी मिलने पर मुंबई पुलिस के सहयोग से पकड़ लिया गया। आरोपी ने एक दिन में ही 4 ठिकाने बदले।

पुलिस के मुताबिक अनिता की हत्या करने के बाद में गुलामुद्दीन को जब पुलिस की भनक लग गई तो वह जोधपुर रेलवे स्टेशन के आसपास अपनी दुपहिया गाड़ी खड़ी करके भाग गया था। 30 तारीख को अनिता का शव मिलने के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो वह रेलवे स्टेशन के आसपास नजर आया।

पुलिस का मानना है कि गुलामुद्दीन ही वह शख्स है जो इस पूरे मामले का खुलासा कर सकता है। उसके अलावा इस मामले में कौन-कौन शामिल हैं, इसका पता भी उसकी पूछताछ से चलेगा। हालांकि, उसकी पत्नी आबिद कह चुकी है कि गुलामुद्दीन ने उसे कहा था कि वह उसकी हत्या करने के लिए किसी को अपने साथ लाएगा ऐसे में अब इस पूरी कहानी से पर्दा उठ सकेगा कि आखिरकार अनिता की हत्या क्यों हुई ?

अगला लेखऐप पर पढ़ें