Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jodhpur Anita Chaudhary murder case Accused Ghulamuddin cut her into pieces with a meat cutting knife

अनीता चौधरी हत्याकांड: गुलामुद्दीन ने इसलिए मारा… पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

पुलिस के मुुताबिक अनीता को शरबत में दवाई पिलाई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। गुलाम ने उसे पीहर भेज दिया था। वापस आई तो बताया कि उसे घर के पीछे गाड़ दिया। डीसीपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि आबिदा पूरी साजिश में शामिल थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 2 Nov 2024 10:09 AM
share Share

राजस्थान के जोधपुर में ब्यूटी पार्लर संचालिका अनिता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। इस बीच, पुलिस ने चौंकाने वाले खुलासे किए है। पुलिस ने आरोपी को पत्नी आबिदा से पूछताछ की है। पुलिस के मुताबिक आबिदा को पूरी साजिश का पता था। पूछताछ में उसने बताया कि अनीता को शरबत में दवाई पिलाई थी। जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी। गुलाम ने उसे पीहर भेज दिया था। वापस आई तो बताया कि उसे घर के पीछे गाड़ दिया। डीसीपी राजर्षी वर्मा ने बताया कि आबिदा पूरी साजिश में शामिल थी।

उल्लेखनीय है कि अनीता के परिजनों ने उसकी गुमशुदी की रिपोर्ट सरदारपुरा थाने में दर्ज करवाई थी। उसे तलाश करते हुए पुलिस 29 अक्टूबर को गंगाना स्थित गुलामुद्दीन के घर पहुंची थी, जहां उसका शव टुकड़ों में बरामद हुआ था।

जुए की लत से हो गया कर्जा

पुलिस के मुताबिक गुलामुद्दीन को जुए की लत थी, जिसके चलते उस पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था। कई लोग उससे रुपए मांगते थे। उसने अपनी पत्नी को बताया था कि अनीता के पास सोना-चांदी और नकदी है। वह उसे प्राप्त कर अपना कर्ज उतारना चाहता था। इसलिए ही उसने अनीता को बुलाया था। उसके बुलावे पर ही अनिता बिना किसी दबाव के अपनी मर्जी से गई थी। महिला की बॉडी को चाकू (चौपर) से काटा गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें