Hindi Newsराजस्थान न्यूज़jhunjhunu jawan surendra kumar martyred in udhampur in pakistan air strike

पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में झुंझुनूं का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम

राजस्थान के झुंझुुनू में रहने वाले जवान सुरेंद्र कुमार पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में शहीद हो गए। यह घटना जम्मू के उधमपुर में सामने आई है

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, उधमपुरSat, 10 May 2025 02:17 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में झुंझुनूं का लाल शहीद, गांव में पसरा मातम

झुंझुनूं जिले के मंडावा क्षेत्र के मेहरादासी गांव के रहने वाले वायु सेना के मेडिकल असिस्टेंट सर्जन सुरेन्द्र कुमार जम्मू-कश्मीर में शहीद हो गए। जम्मू के उधमपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले में उनको वीरगति प्राप्त हुई है। सुरेन्द्र की पोस्टिंग उधमपुर में थी, जो जम्मू से करीब 65 किलोमीटर दूर है। सुरेंद्र की शहादत के बाद उनके गांव में मातम का माहौल है।

जिला कलेक्टर राम अवतार मीणा ने शहादत की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरेन्द्र कुमार 39 विंग उधमपुर में तैनात थे। वे भारतीय वायु सेना में पिछले 14 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। शुक्रवार रात हुए हमले में वे वीरगति को प्राप्त हुए। पार्थिव शरीर के गांव लाने की प्रक्रिया जारी है।

झुंझुनू के स्थानीय निवासी कृष्ण कुमार जानू ने बताया कि वायुसेना में उधमपुर तैनात थे एवं काफी मिलनसार व्यक्ति थे और हाल ही में उन्होंने नए मकान का गृह प्रवेश किया था।

स्थानीय जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र कुमार अपने पीछे पत्नी, 8 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटे को छोड़ गए हैं। उनका परिवार उन्हीं के साथ उधमपुर में रह रहा था। अभी तक उनकी मां को शहादत की खबर नहीं दी गई है। उनके पिता शिशुपाल सिंह सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त थे और अब इस दुनिया में नहीं हैं।

सुरेन्द्र 29 मार्च को गांव आए थे और 15 अप्रैल को परिवार सहित ड्यूटी पर लौटे थे। गांव में उनके नए मकान का गृह प्रवेश हाल ही में हुआ था। उनकी शहादत की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें