राजस्थान में जैश के नाम से बम धमाकों की धमकी, रेलवे स्टेशनों पर बढ़ाई गई सुरक्षा
राजस्थान में कई रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कथित धमकी वाला पत्र मिला।
राजस्थान में कई रेलवे स्टेशनों पर बम विस्फोट करने की धमकी भरा पत्र मिलने के बाद पुलिस तथा सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद कोटा रेल मंडल के स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे को मिले धमकी भरे पत्र में कोटा रेल मंडल के बूंदी स्टेशन का भी नाम शामिल है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दी गई है। कोटा रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों के सामानों की गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है। साथ ही संदिग्धों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। वहीं, कोटा रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य में आने वाले सामानों की भी जांच के लिए एक टीम बनाई गई है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत आज आएंगे कोटा
कोटा रेल मंडल के स्टेशनों को मिली बम से उड़ने की धमकी के बाद कहीं न कहीं पुलिस के खुफिया तंत्र भी एक्टिव हो गए हैं। आज आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी कोटा आएंगे। इस दौरान कोटा रेलवे स्टेशन पर भी सिक्योरिटी हाई अलर्ट की गई है। वहीं, फिलहाल बूंदी रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा की दृष्टि से डॉग स्क्वायड सहित पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन पर भी आने वाली ट्रेनों की सघनता से जांच की जा रही है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पुलिस और अन्य विभाग पूरी तरह से तैयार हैं।
पहले भी कोटा रेल मंडल के स्टेशनों को मिल चुकी है धमकी
रेलवे अधिकारियों की मानें तो दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर कोटा रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशन माना जाता है। यहां से कई गाड़ियां मुंबई और दिल्ली के लिए निकलती हैं। ऐसे में लंबे रूट की गाड़ियों की सघनता से जांच की जा रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोटा रेल मंडल को पहले भी धमकी मिल चुकी है, लेकिन मामले की गंभीरता को हमेशा समझ कर ही सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया कि हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कथित धमकी वाला पत्र मिला। हनुमानगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्यारे लाल मीणा ने बताया कि लिफाफे में बंद पत्र डाक के जरिए हनुमानगढ़ स्टेशन मास्टर को भेजा गया। स्थानीय पुलिस को शाम को इसकी सूचना मिली।
उन्होंने बताया, "पत्र में जैश-ए-मोहम्मद के नाम से धमकी दी गई है कि 30 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन और गंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, बूंदी, उदयपुर, जयपुर को बम से उड़ा दिया जाएगा।"
उन्होंने बताया कि सूचना पर स्थानीय पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची व तलाशी ली। मीणा के अनुसार, धमकी वाला पत्र भेजे जाने के संबंध में रेलवे पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है और पत्र भेजने वाले का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
रिपोर्ट : योगेंद्र महावर