Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Jaisalmer dancing town remained closed in protest against the murder of a young man

जैसलमेर का नाचना कस्बा बंद, भारी पुलिस तैनात; जानिए क्या है मामला

  • राजस्थान का जैसलमेर जिला का नाचना कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। दरअसल, जिले के नाचना कस्बे के भारेवाला वाला गांव में एक युवक की हत्या से तनाव हो गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Sep 2024 04:06 PM
share Share

राजस्थान का जैसलमेर जिला का नाचना कस्बा पूरी तरह से बंद रहा। दरअसल, जिले के नाचना कस्बे के भारेवाला वाला गांव में एक युवककी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस के सघन तलाशी अभियान के दौरान एक सुनसान स्थान पर गुमशुदा युवक की लाश बरामद की गई।इसके बाद नाचना में तनाव की स्थिति बन गई। कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया गया है। आज रविवार को नाचना कस्बा बंद है।नाचना थाना के भारेवाला गांव में लापता युवक हजरत अली का मर्डर होने की आशंका जताई थी। जिस पर नाचना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

युवक का शव सुनसान क्षेत्र रेत के टीलों में दफनाया हुआ मिला। बताया जा रहा है कि युवक के साथ पहले मारपीट की गई।उसके बाद मारकर युवक को रेत के अंदर दफना दिया गया। उसके बाद से कल रात से नाचना थाना के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

पुलिस युवक के शव को पोकरण अस्पताल लेकर चली गई। युवक का पोकरण में पोस्टमार्टम करवाया गया। लेकिन रातभर इन्तजार और पोस्टमार्टम की जानकारी नहीं होने के चलते नाचना कस्बे में भारी भीड़ जमा हो गई। नाचना पुलिस थाने के आगे लोगों ने टायर जालकर विरोध किया। आज नाचना कस्बा पूर्णतया बंद है। परिजनों ने बताया कि भारेवाला से 6 पूर्व लापता हुए हजरत अली के साथ मारपीट की गई और बाद में मारकर दफना दिया

गया। नाचना पुलिस ने पोकरण अस्पताल की मोर्चरी में शव रखवा दिया। परिवार के सदस्य को सुबह इत्तला दी गई।परिवार के सदस्यों ने शव लेने से मना कर दिया है। परिजनों का कहना है की पहले इंसाफ करो, नामजद आरोपियों गिरफ्तार करें घटना की विस्तृत जानकारी हमें दे। नहीं तो शव को नहीं ले जाएंगे। मामले को लेकर कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया ह।

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुमशुदा युवक की हत्या करने पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस प्रकरण में संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक की पोस्टमार्टम की कार्रवाई एवं इस प्रकरण में त्वरित अनुसंधान जारी है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें