Bank Strike: Tribal Army ने किया हड़ताल का समर्थन, हंसराज बोले- निजीकरण की आड़ में मोदी सरकार का बड़ा 'खेल'
ट्राइबल आर्मी ने देश भर के बैंक कर्मचारियों द्वारा 28 और 29 मार्च को निजीकरण रोकने, बैंक भर्तियों को खोलने और 5 day Bainking जैसी अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है।...
ट्राइबल आर्मी ने देश भर के बैंक कर्मचारियों द्वारा 28 और 29 मार्च को निजीकरण रोकने, बैंक भर्तियों को खोलने और 5 day Bainking जैसी अन्य मांगों को लेकर हड़ताल की जा रही है। ट्राइबल आर्मी के संस्थापक हंसराज मीणा ने ट्वीट कर लिखा- मैं बैंकर्स की इस हड़ताल का समर्थन करता हूं। केंद्र सरकार निजीकरण की आड़ में नौकरियों के अवसर समाप्त करने पर तुली है। केंद्र सरकार रोजगार के अवसर समाप्त कर रही है। बैंक कर्मियों की हड़ताक का पूरा समर्थन किया जाएगी। उल्लेखनीय है कि ट्राईबल आर्मी जनहित से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरती रही है। हाल ही में धौलपुर जिले में हुए गैंगरेप में मामले में भी ट्राईबल आर्मी के संस्थापक हंसराज ने गहलोत सरकार को कठघरे में खड़ा कर दिया था। सीएम गहलोत से आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
बैंक कर्मियों की प्रमुख मांगे
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन और अखिल भारतीय सरकारी कर्मचारी महासंघ के आह्वान 28 और 29 मार्च को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्मन किया है। हड़ताल कर्मचारियों की मुख्य मांगों को लेकर की जा रही है। इसमें कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, समान काम का वेतन देने, सेवा सुरक्षा प्रदान करने, पीएफआरडी बिल रद्द करने, कोरोना संकट में जान गंवाने वाले बैंक कर्मचारियों की 50 लाख रुपये व आश्रितों को नियमित नौकरी देने, महंगाई पर रोक लगाने, कर्मचारियों को आयकर से मुक्त करने, राष्ट्रीय मुद्रीकरण नीति, राष्ट्रीय शिक्षा नीति, बिजली संशोधन बिल 2021 और लेबर कोड रद्द करने की मांग शामिल है।
आमजन को होगी परेशानी
केंद्र सरकार बैंक कर्मियों की मांगे नहीं मानती है तो हड़ताल होना तय माना जा रहा है। बैंक कर्मियों की हड़ताल के आमजन को भारी परेशानी होगी। बैंकों में करोड़ों को लेनदेन प्रभावित होगी। ग्राहकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। चैक एवं डिमांड ड्राफ्टों की क्लीयरेस नहीं हो सकेंगे। सबसे ज्यादा उन उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी पड़ेगी जिनके पास एटीएम कार्ड नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।