राजस्थान में इन इलाकों में बिछेगा सड़कों का जाल, 408 KM की मिली मंजूरी
- राजस्थान सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सड़कों का जाल बिछाने के लिए 408 किलोमीटर सड़कों के निर्माण को मंजूरी दी है। इन सड़कों के लिए 150 करोड़ रुपए भी मंजूर किए गए हैं। आइए जानते हैं कि ये सड़कें किन इलाकों में बनाई जाएंगी।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश में करीब 150 करोड़ रुपए की लागत की लगभग 408 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों को मंजूरी प्रदान की है। दिया कुमारी ने बताया कि बजट घोषणा 2024-25 में यह स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क मजबूत होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी वहीं गांवों का शहरों से बेहतर संपर्क होने से किसान अपने उत्पाद बड़े बाज़ारों में बेच सकेंगे, जिससे उन्हें बेहतर दाम मिलेंगे। इसके साथ ही वे सरकार की लोक कल्याणकारी सेवाओं चिकित्सा, शिक्षा आदि सेवाओं का बेहतर लाभ ले सकेंगे।
किस जिले में बनेंगी कितनी सड़कें
इस स्वीकृति से नागौर ज़िले के खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 27.81 करोड़ रुपए की लागत से 89.7 किलोमीटर सड़कें, देवली उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 40.37 करोड़ रुपए की लागत से 86.1 किलोमीटर, झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में 26.32 करोड़ की 93.15 किलोमीटर, चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 24 करोड़ रुपए की 40.3 किलोमीटर , मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 18.93 करोड़ की 29.73 किमी, तथा टोंक विधानसभा क्षेत्र में 2.2 करोड़ की लागत से 4.45 किलोमीटर लंबाई की ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
इसके अलावा माण्डल भीलवाड़ा हरिपुरा चौराहे से देवगढ़ जिला राजसमंद तक की 62 किलोमीटर सड़क को फोर लेन करने की डीपीआर बनाने के लिए दो करोड़, रामगंजमंडी रिंग रोड की डीपीआर के लिए 1.25 करोड़, प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में बाइपास चित्तौड़गढ़ रोड से धरियावद रोड होते हुए बांसवाड़ा रोड तक अर्द्धचंद्राकार रिंग रोड की डीपीआर के लिए एक करोड़, कोटड़ा से देवला रोड को चार लेन करने की डीपीआर लिए 1.25 करोड़, भरतपुर- अलवर मार्ग को चार लेन करने की डीपीआर के लिए दो करोड़, मावली उदयपुर से नाथद्वारा वाया गुडली सड़क की डीपीआर के लिए एक करोड़ तथा कोटा-कैथून- धरनावदा सड़क का चौड़ीकरण कर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के बालापुरा जंक्शन पर जोड़ते हुए बपावर- सांगौद- केथून में बायपास निर्माण की डीपीआर के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।