मदर्स डे पर एक मां बेघर! पूर्व जज की पत्नी बोलीं–बेटे ने झूठी वसीयत से छीन लिया घर जानिए क्या है पूरा मामला ?

जब देश मदर्स डे पर माँ की ममता को सलाम कर रहा था, उसी दिन जयपुर की 81 वर्षीय हरबीर कौर दर्द भरी दास्तान लेकर सामने आईं।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
मदर्स डे पर एक मां बेघर! पूर्व जज की पत्नी बोलीं–बेटे ने झूठी वसीयत से छीन लिया घर जानिए क्या है पूरा मामला ?

जब देश मदर्स डे पर माँ की ममता को सलाम कर रहा था, उसी दिन जयपुर की 81 वर्षीय हरबीर कौर दर्द भरी दास्तान लेकर सामने आईं। पूर्व जज की पत्नी हरबीर कौर ने अपने बेटे मुनिंद्र सिंह पर झूठी वसीयत बनाकर संपत्ति हड़पने, मारपीट और गाली-गलौज करने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि बेटा उन्हें और उनकी बेटी पूनम सिंह को बेदखल करना चाहता है, जबकि मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

हरबीर कौर ने वर्ष 2023 में सोडाला थाने में कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज करवाया था (प्रकरण संख्या 175/23), जिसमें दो फर्जी वसीयतों (2000 और 2003) का जिक्र है। कोर्ट ने एफएसएल जांच के आदेश दिए, लेकिन पुलिस ने अब तक रिपोर्ट न तो मांगी, न ही पेश की।

परिवार का आरोप

परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले को जानबूझकर नजरअंदाज कर रही है। पूनम सिंह के अनुसार, उन्होंने सभी सबूत – वीडियो, फोटो और गवाह – पुलिस को सौंपे, फिर भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उल्टे उन पर एफआर लगाने का दबाव बनाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचा, जहां से जांच रिपोर्ट जयपुर पुलिस कमिश्नर को भेजी गई। लेकिन दो महीने से वह रिपोर्ट भी ठंडे बस्ते में है। सवाल उठता है कि पुलिस आखिर किनके दबाव में काम कर रही है?

हाईकोर्ट में मामला लंबित

परिवार का कहना है कि जब मामला अदालत में लंबित है, तब एफआर लगाने की कोशिश न्याय की प्रक्रिया को बाधित करती है। उन्होंने एसीपी और डीसीपी पर भी मिलीभगत के आरोप लगाए हैं।

धमकी और हमले के आरोप

पूनम सिंह ने बताया कि 3 नवंबर 2023 को मुनिंद्र सिंह और उनकी पत्नी रेनू सिंह ने घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की और गंभीर धमकियाँ दीं। "तुझे काटकर गंगा में बहा देंगे," जैसी धमकियाँ दी गईं। पुलिस ने शुरुआत में मामला दबाने की कोशिश की, लेकिन कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद एफआईआर संख्या 0447/23 दर्ज हुई।

माँ की गुहार

हरबीर कौर ने प्रशासन और न्यायपालिका से अपील की है कि उन्हें और उनकी बेटी को न्याय मिले। उन्होंने कहा, "जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा, हम चुप नहीं बैठेंगे। ये सिर्फ मेरा नहीं, हर उस माँ का मामला है, जिसे अपनों ने ही ठगा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें