Hindi Newsराजस्थान न्यूज़जयपुरjaipur weather rain alert hail in sikar ajmer

जयपुर सहित 8 जिलों में बारिश,अजमेर सीकर में गिरे ओले कल 21 शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट!

राजस्थान में मई के मध्य में मौसम ने अचानक करवट ली है। एक ओर जहां कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के शहर अब भी भीषण गर्मी से झुलसते नजर आए।

Sachin Sharma लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरMon, 12 May 2025 09:27 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर सहित 8 जिलों में बारिश,अजमेर सीकर में गिरे ओले कल 21 शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट!

राजस्थान में मई के मध्य में मौसम ने अचानक करवट ली है। एक ओर जहां कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने लोगों को राहत दी, वहीं दूसरी ओर पश्चिमी राजस्थान के शहर अब भी भीषण गर्मी से झुलसते नजर आए। सोमवार शाम को प्रदेश के कई इलाकों में मौसम का मिजाज तेजी से बदला। जयपुर, सीकर और अजमेर के केकड़ी में तेज बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं, अलवर, टोंक, भीलवाड़ा, झुंझुनूं और हनुमानगढ़ में भी बूंदाबांदी दर्ज की गई।

हालांकि, बारिश से पहले प्रदेश के कई हिस्सों में दिन भर तेज गर्मी और लू का असर महसूस किया गया। श्रीगंगानगर, चूरू, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर जैसे शहरों में अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। बीकानेर और बाड़मेर प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में रहे, जहां तापमान क्रमश: 42.5 और 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने राज्य के 21 जिलों में मंगलवार के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 15 मई से उत्तर-पश्चिमी जिलों के लिए हीटवेव की चेतावनी भी दी गई है।

सोमवार को टोंक, अजमेर, नागौर, हनुमानगढ़, सीकर और जयपुर में सुबह से दोपहर तक तेज धूप और गर्म हवा चली। लेकिन शाम को बादलों की आवाजाही के साथ मौसम में नमी आई। नागौर और झुंझुनूं में 0.5 मिमी, जबकि हनुमानगढ़ में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

जयपुर में भी तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। दोपहर के समय गर्म हवाओं से लोग बेहाल रहे, लेकिन शाम होते-होते ग्रामीण इलाकों में बादलों की दस्तक और धूलभरी हवाओं ने मौसम में बदलाव की शुरुआत कर दी।

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 मई तक राज्य पर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा, जिसके चलते कुछ इलाकों में बादल और बारिश की संभावना है। हालांकि 14 मई को प्रदेश का मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना जताई गई है। इसके बाद 15 मई से प्रदेश में हीटवेव का दौर शुरू होगा। खासतौर पर बाड़मेर और श्रीगंगानगर में 15 और 16 मई को गर्म हवा और लू की स्थिति को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें