Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IT Raid in Rajasthan Income Tax Department raids Utkarsh Coaching Centre

उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर IT रेड, स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला

  • राजस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने को लेकर चर्चा में आई उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग ने छापे मारे है। जोधपुर और जयपुर स्थित सेंटर पर छापेमारी हुई है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 01:04 PM
share Share
Follow Us on
उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर IT रेड, स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला

राजस्थान में स्टूडेंट्स के बेहोश होने को लेकर चर्चा में आई उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग ने छापे मारे है। जोधपुर और जयपुर स्थित सेंटर पर छापेमारी हुई है। आयकर की टीम जब वहां पहुंचीं तो संस्थान में कक्षाएं चल रही थी। कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने स्टूडेंट्स को क्लासरूम से बाहर निकाला और फोन भी जब्त किए गए। वहीं, सेंटर के बाहर भारी पुलिस दल भी मौजूद हैं। इस दौरान आयकर विभाग के छापे के बाद हड़कंप मच गया। इस जानकारी के मुताबिक, देश-प्रदेश भर में स्थित उत्कर्ष के कई कोचिंग सेंटर में छापा मारा गया है।

बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी को लेकर कोचिंग संस्थान पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना है। करीब 150 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल हैं। जयपुर, जोधपुर समेत अन्य राज्यों में कोचिंग संस्थान के ब्रांच पर आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई से अन्य कोचिंग संस्थानों में भी हड़कंप मच गया। टैक्स चोरी और काले धन की गुप्त सूचना पर आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया है।

आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज भी मिले हैं, जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। बड़े पैमाने पर अघोषित आय और टैक्स चोरी उजागर होने की संभावना जताई जा रही है। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारी संस्थान के आय-व्यय ब्यौरे के अलावा अन्य दस्तावेजों को भी खंगाल रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों की टीम भी आयकर विभाग के अधिकारियों को सहयोग कर रही है।

आयकर विभाग की टीमें संस्थान के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही संस्थान के ठिकानों पर दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल की जा रही है। आयकर विभाग की जांच पड़ताल में बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी, अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की भी संभावना है। आयकर विभाग की टीमें संस्थान के सभी ठिकानों पर भी सर्च कर रही है। आयकर विभाग की अन्वेषण शाखा दस्तावेजों की भी जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि कोचिंग संस्थान का देश के एक बड़े एजुकेशन प्लेटफार्म स्टार्टअप के साथ टाइअप हुआ है, जिसके तहत बड़ी डील हुई थी। इसके बाद दोनों का कोचिंग के कुछ भागों में मर्जर हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें