Hindi Newsराजस्थान न्यूज़International Pushkar Fair 2024 The magic of Kailash Kher singing works

पुष्कर मेला : कैलाश खैर के कार्यक्रम हंगामा,महिला काॅन्स्टेबल ने युवक को जड़ा थप्पड़

  • प्रसिद्ध गायक पद्मश्री कैलाश खेर ने अपनी अद्भुत आवाज से समां बांध दिया। कैलाश खेर का परफॉर्मेंस सुनने के लिए पुष्कर मेला मैदान में सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 02:41 PM
share Share

राजस्थान के अमजेर में अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले में गुरुवार को बॉलीवुड सिंगर कैलाश खैर ने अपने बैंड के साथ प्रस्तुति दी। आयोजन के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आयोजन स्थल में जाने को लेकर लोग बेकाबू हो गए। जिसे पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर काबू पाया। कार्यक्रम के दौरान एक और घटना चर्चा का विषय बनी, जब एक महिला कांस्टेबल ने युवक को थप्पड़ मारे। वीडियो में दिख रहा है कि युवक महिला कांस्टेबल के पास खड़ा था, तभी महिला कांस्टेबल ने अचानक युवक को कई थप्पड़ जड़ दिए।

गायक कैलाश खेर ने अपनी संगीतमाला से मेला मैदान को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने "जाना जोगी दे नाल" से कार्यक्रम की शुरुआत की और फिर एक के बाद एक, अपने लोकप्रिय गीतों से श्रोताओं का दिल जीता। उनके गीत "मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया", "आओ जी", "कैसे बताए कि तुमको", "रंग दीनी रंग दीनी", और "तेरी दीवानी" पर लोग झूमने लगे. इन गीतों के साथ-साथ कैलाश खेर ने "योगी", "बम लहरी", और "यह दुनिया ऊट पटांगा" जैसे गानों से भी श्रोताओं का मनोरंजन किया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, राजस्थान सरकार में मंत्री सुरेश सिंह रावत, और अविनाश गहलोत समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कैलाश खेर के कार्यक्रम के लिए मेला मैदान में लोग 7 बजे से ही इंतजार करने लगे, जबकि उनका परफॉर्मेंस 9:15 बजे शुरू हुआ। दरअसल, कैलाश की गाड़ी ट्रैफिक जाम में फंस गई थी, जिसके कारण वह समय पर मंच तक नहीं पहुंच सके। पुलिस को उनकी गाड़ी को एस्कॉर्ट कर मंच तक लाने की व्यवस्था करनी पड़ी। इसके अलावा, वीआईपी पास होने के बावजूद कई लोग प्रवेश गेट तक नहीं पहुंच पाए, जिसके कारण वहां भी भारी भीड़ और अव्यवस्था फैल गई।

कैलाश खेर ने अपने प्रदर्शन के दौरान मंच से पुष्कर के प्रसिद्ध नगाड़ा वादक नाथू लाल सोलंकी को पद्मश्री पुरस्कार देने की अपील भी की। कैलाश ने नाथू लाल को मंच पर बुलाकर उनका नगाड़ा वादन भी करवाया। नाथू लाल सोलंकी भारतीय वाद्य यंत्र नगाड़े के प्रसिद्ध कलाकार हैं, जिनकी कला को देश-विदेश में सराहा जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें