जैसलमेर से दिल्ली और मुंबई के लिए हवाई सेवा, यह रहेगा शेड्यूल
- राजस्थान के जैसलमेर एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई से जुड़ने जा रही है। हवाई कम्पनी इंडिगो एयरलाइन ने जैसलमेर से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
राजस्थान के जैसलमेर एक बार फिर देश की राजधानी दिल्ली और मायानगरी मुंबई से जुड़ने जा रही है। हवाई कम्पनी इंडिगो एयरलाइन ने जैसलमेर से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की है। इंडिगो एयरलाइन ने यह हवाई सेवा आगामी 1 अक्टूबर से केवल दिल्ली और मुंबई से शुरू करने की घोषणा की है। इस बार की सेवाओं में अहमदाबाद को शामिल नहीं करने से गुजरात से जैसलमेर आने वाले यात्रियों व पर्यटकों में निराशा है।
जैसलमेर एयरपोर्ट के निदेशक प्रमोद मीणा के मुताबिक आगामी सर्दी के मौसम के लिए इंडिगो एयरलाइन्स को हवाई सेवाओं की अनुमति मिली है। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर से जैसलमेर से दिल्ली और जैसलमेर से मुंबई के लिए हवाई सेवाओं की शुरुआत की जा रही है, जो कि 31 मार्च तक चलेगी. पिछले साल की तुलना में इस बार हवाई सेवाओं के किराए में भी बढ़ोतरी की गई है। एक तरफ पिछले साल जहां मिनिमम किराया लगभग 6 हजार रुपए के आसपास था। इस बार जैसलमेर से दिल्ली का हवाई किराया मिनिमम 8800 रुपए व दिल्ली से जैसलमेर का किराया करीब 9 हजार रुपए तय किया गया है। यह किराया सीजन के हिसाब से बढ़ भी सकता है।
इसी तरह जैसलमेर से मुंबई का किराया करीब 7 हजार रुपए होगा। मुंबई से जैसलमेर का मिनिमम किराया 5400 रुपए से शुरू होगा. यह भी सीजन के हिसाब से आगामी दिनों में बढ़ भी सकता है। इसके अलावा जयपुर के लिए हवाई सेवा की परमिशन तो 27 अक्टूबर से ली गई है, लेकिन जैसलमेर-जयपुर के लिए ऑनलाईन बुकिंग 1 दिसबंर से दिखा रहा है।
फिलहाल 1 दिसंबर से जैसलमेर-जयपुर के लिए हवाई सेवा की बुकिंग ली जा रही है। इसका किराया जयपुर से जैसलमेर के लिए 5900 रुपए तथा जैसलमेर से जयपुर के लिए किराया 6300 रुपए दिखा रहा है।