Hindi Newsराजस्थान न्यूज़India pakistan tension blackout for 12 hours in jaisalmer ban on flying drone and fire crackers

राजस्थान के जैसलमेर में 12 घंटे रहेगा ब्लैकआउट, गाड़ियों पर भी रोक; क्या-क्या बैन

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। 12 घंटे के ब्लैकआउट की घोषणा के साथ ही कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, वार्ता, जैसलमेरFri, 9 May 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के जैसलमेर में 12 घंटे रहेगा ब्लैकआउट, गाड़ियों पर भी रोक; क्या-क्या बैन

भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। 12 घंटे के ब्लैकआउट की घोषणा के साथ ही कई चीजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत द्वारा आपरेशन सिंदूर चलाने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान के भारत पर हमले की कोशिश करने से राजस्थान के सीमावर्ती जैसलमेर जिले में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और नियमों का पालन करने की हिदायत दी है। वहीं, किशनघाट गांव में एक बम भी मिला है।

जिला प्रशासन ने मौजूदा हालात के चलते दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसमें जिले के सभी बाजार शाम पांच बजे बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद कोई भी बाजार खुला नहीं रहेगा। शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक पूरे जिले में ब्लैकआउट रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार की लाइटें बंद रखने की हिदायत दी गई हैं। ब्लैकआउट के दौरान दोपहिया, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन सहित सभी प्रकार की गाड़ियों के आवागमन पर रोक रहेगा।

इसी तरह सेना क्षेत्र के पांच किलोमीटर तक के दायरे में आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। रामगढ़-तनोट रोड पर दोपहर तीन बजे के बाद आवागमन पूरी तरह से वर्जित रहेगा। जिले में गत आठ मई से आगामी सात जुलाई तक ड्रोन संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। वह सभी लोग जिनके पास ड्रोन हैं, शुक्रवार शाम पांच बजे से पहले अपने ड्रोन अनिवार्य रूप से निकटतम पुलिस थाना में जमा करा दें। जिले में पटाखों की दुकानें बंद रहेगी। इस दौरान पटाखे छोड़ने, बेचने और खरीद पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

प्रशासन ने लोगों से नियमों का पालन करने, शांति, सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की है। पुलिस के अनुसार जैसलमेर जिले के किशनघाट गांव में शुक्रवार सुबह एक बम होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची जहां एक बम पड़ा मिला। बाद में बम को निष्क्रिय करने के लिए सेना का दल पहुंचा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें