Hindi Newsराजस्थान न्यूज़In the posh colony of Alwar an elderly couple was taken hostage and 15 lakh rupees were looted

अलवर की पाॅश काॅलोनी में बुजुर्ग दंपती को बंधक बनाकर लूटे 15 लाख

सबसे बड़ी बात यह रही की नकाबपोशों ने घर में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाया उनके साथ मारपीट की। दोनों को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बेटा नीरज गर्ग पत्नी और बच्चों के साथ शादी में उत्तर प्रदेश गए हुए थे ।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 08:45 AM
share Share

राजस्थान के अलवर शहर के स्कीम नंबर एक में रात को बदमाशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर लुट की वारदात को अंजाम दिया। शहर के नामी मालिक और चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के मकान में नकाबपोशों ने बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर करीब 15 लाख रुपए नगद और सोने चांदी के जेवरात तथा अन्य सामान लेकर फरार हो गए। सबसे बड़ी बात यह रही की नकाबपोशों ने घर में बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाया उनके साथ मारपीट की। दोनों को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। बेटा नीरज गर्ग पत्नी और बच्चों के साथ शादी में उत्तर प्रदेश गए हुए थे । घटना की जानकारी मिलते ही वह शादी छोड़ रवाना हुए । लूट का सही आकलन उनके आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

डीएसपी आनंद शर्मा ने बताया कि सुबह 5:00 बजे सूचना मिली की आर्य नगर में पांच नकाबपोश अंदर घुसे हैं और करीब 15 लाख रुपए नगद और अन्य सामान लूट कर ले गए हैं। साथ ही बुजुर्ग दंपत्ति को करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर रखा और सामान समेट कर ले गए। घर में लगे सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। यह सभी नकाबपोश अंडरग्राउंड से घुसे थे और घुसने के बाद इन्होंने घर में सो रहे चार्टर्ड अकाउंटेंट नीरज गर्ग के पिता हरीश गर्ग और माता तारा गर्ग को जगाया और उनसे चाबी मांगी और चाबी निकालकर करीब 1 घंटे तक बंधक बनाकर उन्हें समान इकट्ठा किया ओर बैग में भर कर ले गए।

अलवर जिला हरियाणा उत्तरप्रदेश से जुड़ा होने के कारण यहां बाहर के बदमाशों का आना जाना लगा रहता है। जिसके कारण बदमाश बड़ी वारदातों को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। लेकिन आए दिन होने वाली वारदातों को लेकर पुलिस गस्त पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें