भजनलाल कैबिनेट की अहम बैठक आज, इन पर लग सकती है मुहर
- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दोपहर 2 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उसके बाद 2:30 बजे मंत्रीपरिषद की मीटिंग होनी है और फिर उसके बाद शाम 4 बजे सीएम बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दोपहर 2 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। उसके बाद 2:30 बजे मंत्रीपरिषद की मीटिंग होनी है और फिर उसके बाद शाम 4 बजे सीएम बजट घोषणाओं की समीक्षा करेंगे। माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद की बैठक में कुछ अहम फैसलों पर मुहर लग सकती है। इसमें इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर होने वाले कार्यक्रमों के साथ पूर्ववर्ती सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों को लेकर पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा संभव है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट और मंत्रीपरिषद की बैठक को लेकर अभी तक आधिकारिक रूप से एजेंडा जारी नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में 'आपणो विकसित राजस्थान 2047 ' की कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा हो सकती है। साथ ही राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा होगी। इसके साथ ही समिट से पूर्व रोड शो, विदेश दौरे सहित अन्य कार्यक्रमों का अनुमोदन हो सकता है।
कैबिनेट की बैठक में विभिन्न नीतिगत मसलों को लेकर विचार होगा। साथ ही सरकार बजट घोषणाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों के जिलों में दौरे और जनसुनवाई को लेकर निर्देश दीए जा सकते हैं। इसके मंत्रिपरिषद में नए जिलों को लेकर पूर्व आईएएस ललित के पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा संभव है। सोमवार को पहले मुख्यमंत्री और बाद मंत्रिमंडल सब कमेटी ने पूर्ववर्ती सरकार में बनाये गए 17 नए जिलों को लेकर को समीक्षा बैठक कर ली है, लेकिन बताया जा रहा है कुछ जनप्रतिनिधियों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की ओर दिए गए सुझावों को लेकर निर्देश दिए जा स