Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Impact of Bharat Bandh in Rajasthan, net ban in 4 districts, rally with DJ in Sawaimadhopur Police deployed at various

4 जिलों में नेटबंदी, सवाईमाधोपुर में रैली; जयपुर में सिटी बस बंद

  • भारत बंद का असर राजस्थान में ज्यादा दिखाई दिया है। राजधनी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि अजमेर और कोटा में जबरन दुकानें बंद करवाने की खबर है। सवाई माधोपुर में युवाओं ने डीजे के साथ रैली निकाली।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 21 Aug 2024 12:41 PM
share Share

भारत बंद का असर राजस्थान में ज्यादा दिखाई दिया है। राजधनी जयपुर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया है। जबकि अजमेर और कोटा में जबरन दुकानें बंद करवाने की खबर है। सवाई माधोपुर में युवाओं ने डीजे के साथ रैली निकाली। डंडे हवा में लहराए। जय भीम के नारे लगाए। जबकि जैसलमेर और बाड़मेर में बड़ी रैली निकाली गई।बता दें Sc-st के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में आज राजस्थान भी बंद है। इस कारण भरतपुर संभाग के 4 जिलों (भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और डीग-कुम्हेर) में नेटबंदी की गई है। जयपुर सहित 16 जिलों में स्कूल-कॉलेजों में भी छुट्टी है। जयपुर में सिटी बस बंद कर दी गई।

बंद का राजधानी जयपुर में बुधवार को सुबह-सुबह मिला-जुला असर दिखाई दिया। आम दिनों की तुलना में सड़क पर कम चहल-पहल नजर आई। कुछ दुकानें खुली और कुछ बंद रही. इस दौरान ऑटो और ई रिक्शा चले। हालांकि, एहतियात के तौर पर शहर में जगह-जगह पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारत बंद के मद्देनजर सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमीलेयर और उप वर्गीकरण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में देशभर के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग ने 21 अगस्त को भारत बंद का आह्वान किया है। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से शांति बनाए रखने, अफवाह नहीं फैलाने की अपील की है। उन्होंने कहा, हम सभी को समाज में एकसाथ रहना है। इसलिए कोई ऐसा काम नहीं करें, जिससे आपसी सौहार्द्र बिगड़े।

भारत बंद के आह्वान के मद्देनजर प रोडवेज प्रशासन ने भी सावधानी के साथ बसों का संचालन करने की एडवाइजरी जारी की है। जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण में एहतियात के तौर पर शराब की दुकानों को भी बंद रखा गया है। इसे लेकर मंगलवार रात को आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें