Hindi Newsराजस्थान न्यूज़imd rajasthan weather forecast 26 september rain alert mausam ka haal

राजस्थान में बारिश का दौर जारी, 30 सितंबर तक कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

  • भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी 27 से 29 सितंबर के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, वार्ताThu, 26 Sep 2024 03:04 PM
share Share

Rajasthan weather forecast: राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मॉनसून की विदाई राज्य के कई हिस्सों से हो गई और अब विदाई रेखा चूरू, अजमेर और माउंट आबू से होकर गुजर रही है। वहीं इस बीच भरतपुर एवं बांसवाड़ा जिलों सहित कुछ अन्य जिलों में बरसात भी हुई हैं। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की गतिविधियां 30 सितंबर तक दर्ज होने की संभावना है।

30 सितंबर तक बारिश की भविष्यवाणी

वहीं भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी 27 से 29 सितंबर के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इसी तरह दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि पश्चिम राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यत: शुष्क रहने की संभावना है।

कहां कितनी बारिश

प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में भरतपुर जिले के अजान बांध पर 60 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई। इसी तरह भरतपुर में 21, बांसवाड़ा के सज्जनगढ़ में 33 एवं सलोपत में 25, सलूंबर के झालरा में 29, झालावाड़ के मनोहरथाना में 21, राजसमंद में 23 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। इसके अलावा अलवर, धौलपुर एवं जयपुर ग्रामीण सहित कुछ अन्य जिलों के कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश हुई।

15 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

राजस्थान में गत एक जून से अब तक 656.47 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जो सामान्य वर्षा से 58.32 प्रतिशत ज्यादा है। इस दौरान प्रदेश के छोटे बड़े 691 बांधों में अब तक 399 बांध लबालब हो चुके और 179 बांध आंशिक रूप से भर गए। हालांकि अब भी 113 बांध खाली है। अब तक 26 जिलों में असामान्य, 15 में सामान्य से अधिक और नौ जिलों में सामान्य बरसात हुई हैं और प्रदेश में किसी भी जिले में बरसात की कोई कमी नहीं रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें