Hindi Newsराजस्थान न्यूज़imd forecast yellow alert for dense fog in many district of rajasthan

राजस्थान में घने कोहरे का यलो अलर्ट, गिरेगा तापमान बढ़ेगी ठंड; 21 नवंबर तक अपडेट

Rajasthan Mausam: राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान कोहरे का प्रकोप दिखने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 04:15 PM
share Share

Rajasthan Weather: राजस्थान में मौसम तेजी से बदल रहा है। अगले 5 दिनों के दौरान राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यनतम तापमान में धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने का अनुमान है। इसके साथ ही सूबे के अलग-अलग हिस्सों में भी कोहरे का प्रकोप दिखने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि राजस्थान में 21 नवंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। IMD के मुताबिक, राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा। यही नहीं दोपहर के वक्त आसमान साफ रहने के आसार भी हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक, मालदीव और उससे सटे भूमध्यरेखीय हिंद महासागर पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यही नहीं इस साइक्लोनिक सर्कुलेशन से निचले क्षोभमंडल स्तर पर दक्षिण-पूर्व अरब सागर तक एक ट्रफ बनी हुई है। हालांकि इन वेदर सिस्टम का राजस्थान के मौसम पर कोई खास असर नजर नहीं आएगा। राजस्थान में 21 नवंबर तक मौसम मुख्यतः शष्क रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझनू, सीकर, चुरू जिलों के कुछ भागों में अगले तीन दिन तक घना अति घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। यदि अगले 48 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। खास तौर पर 17 नवंबर को झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के विभिन्न हिस्सों में घना कोहरा छाने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Rajasthan Weather
अगला लेखऐप पर पढ़ें