Hindi Newsराजस्थान न्यूज़IAS Khilli Ram Meena becomes Chief Secretary of Mizoram, know the order

IAS खिल्ली राम मीणा मिजोरम के मुख्य सचिव बने, जानिए गृह मंत्रालय का आदेश

  • राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर तहसील के निठार गांव के आईएएस खिल्लीराम मीणा को मिजोरम का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानThu, 21 Nov 2024 04:51 PM
share Share

राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर तहसील के निठार गांव के आईएएस खिल्लीराम मीणा को मिजोरम का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।खिल्ली राम मीणा 1993 बैच के केंद्र शासित प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने नियुक्ति के आदेश जारी किए है।

उल्लेखनीय है कि खिल्ली राम मीणा तीसरे ऐसे आईएएस जो ब्यूरोक्रेसी के मुखिय बने है। इससे पहले शिव दास मीणा तमिलनाडु के मुख्य सचिव रहे है। हाल ही में अमृत लाल मीणा को बिहार का मुख्य सचिव नियुक्त किया है। अमृत लाल मीणा नीतीश कुमार के करीबी अफसर माने जाते है। खिल्ली राम मीणा केंद्र शासित प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी है। खिल्ली राम मीणा की दिल्ली में पोस्टिंग थी, लेकिन हाल ही में सरकार ने उनका तबादला कर दिया था।

IAS Khilli Ram Meena
अगला लेखऐप पर पढ़ें