सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा, बोले-बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास
- राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा- कहा- अगर राजस्थान की धरती पर मेरे जीवन पर किंचित मात्र भी खतरा आता है तो मैं उसके लिए सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा।
राजस्थान भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने सचिन पायलट पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- अगर राजस्थान की धरती पर मेरे जीवन पर किंचित मात्र भी खतरा आता है तो मैं उसके लिए सिर्फ सचिन पायलट को जिम्मेदार मानूंगा, राजनीति में ये कौनसा तरीका है..."। अगर दोबारा इस तरह की गतिविधि हुई तो हमारे कार्यकर्ताओं की भी धैर्य की एक सीमा है। अभी मैंने कुछ कहा ही नहीं है।.मैं ये साबित भी कर दूंगा कि पायलट स्पेंट फोर्स क्यों है?" । दरअसल, बीजेपी प्रदेश प्रभारी के खिलाफ मंगलवार को राजस्थान युवा कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया था। उन्हें काले झंडे दिखाए। गाड़ी पर स्याही फेंक दी। इससे राधा मोहन दास अग्रवाल नाराज हो गए।
अग्रवाल ने कहा- इस का लोकतंत्र सभी को राजनीतिक लड़ाई लड़ने का अधिकार देता है। मेरे खिलाफ भी लड़ाई लड़ने का अधिकार देता है। वहां तक तो चलता है। लेकिन रात को घेरकर नौजवानों के साथ आप सोचते हैं गाड़ी पर आक्रमण कर देंगे, मान लीजिए सीशा टूट गया होता तो। इस राजस्थान में रहते हुए मेरे जीवन पर किचिंत भी खतरा आता है तो उसके जिम्मेदार सिर्फ
सचिन पायलट होंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास ने कहा कि भाजपा अगर कमजोर हो रही होती तो एक टिकट के लिए 15-20 उम्मीदवारों के नाम कैसे आ रहे हैं। एक अनार और 100 बीमार का टिकट बन गया है। उपचुनाव की विधानसभा सीटों पर बड़ी संख्या में उम्मीदवार मैदान में हैं। बांसवाड़ा से सांसद राजकुमार रोत को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक नौजवान हैं। वह समाज में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उनको धीरे-धीरे समझ में आ जाएगा कि जो काम वह करना चाहते हैं वह कांग्रेस की गोद में बैठकर नहीं होने वाले। उन्होंने कहा कि यह काम पीएम मोदी के नेतृत्व में होता है। जितने भी आदिवासी विकास के काम हुए हैं, वह पीएम के कारण हुए हैं।