Hindi Newsराजस्थान न्यूज़holi special train from kota to danapur patna

कोटा से पटना के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, कितने फेरे और क्या टाइमिंग; देखें रूट

होली पर कोटा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेल मंडल प्रशासन ने आगामी होली के त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। रेल प्रशासन कोटा-दानापुर (पटना)-कोटा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक रूप में दोनों दिशाओं में 2-2 ट्रिप चलाएगी।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, कोटाThu, 27 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
कोटा से पटना के लिए चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, कितने फेरे और क्या टाइमिंग; देखें रूट

होली पर कोटा से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यात्रियों की सहूलियत के लिए रेल मंडल प्रशासन ने आगामी होली के त्योहार को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09817 एवं 09818 कोटा-दानापुर (पटना)-कोटा के मध्य होली स्पेशल ट्रेन का साप्ताहिक रूप में दोनों दिशाओं में 2-2 ट्रिप संचालित करने का निर्णय लिया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोटा सौरभ जैन ने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन में होली स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है।

ट्रेन की समय सारिणी हुई जारी

सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 09817 दानापुर होली स्पेशल ट्रेन शनिवार को दिनांक 8 मार्च एवं 15 मार्च को कोटा स्टेशन से रात 21:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रविवार को शाम 18:30 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09818 दानापुर से 9 एवं 16 मार्च को दानापुर स्टेशन से रात 21:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22:25 बजे कोटा पहुंचेगी।

कोटा रेल मंडल के इन स्टेशनों पर होगा ठराव

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन दोनों दिशाओं में कोटा रेल मंडल के बारां, सालपुरा, छबरा गुगोर, स्टेशन पर रुकेगी। इसके अलावा रूठियाई, गुना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर भी इसका ठहराव रहेगा। गाड़ी में 1 प्रथम श्रेणी एसी कोच, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित इकोनॉमी तृतीय श्रेणी, 7 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें