राजस्थान में धौलपुर में गिरा सबसे ज्यादा पानी, छह जिलों के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी
- 18 सितंबर को भरतपुर, जयपुर संभाग में कहीं-कहीं बादल गरजने व आकाशीय बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की संभावना है। कोटा व उदयपुर संभाग में भी कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। 18-19 सितंबर को शेखावाटी क्षेत्र व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में यूं तो मॉनसून का असर कमजोर पड़ गया है, लेकिन कुछ-कुछ इलाकों में अब भी इसकी वजह से जोरदार बारिश हो रही है। हालांकि प्रदेश में ऐसे क्षेत्र कम ही है, जहां इस तरह जोरदार बारिश हो रही हो। बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटों में पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर बूंदा बांदी व हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। इस दौरान राज्य में सर्वाधिक बारिश धौलपुर में 55 मिलीमीटर दर्ज की गई, जबकि पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुरुवार तक के लिए मौसम अपडेट
मध्यप्रदेश के ऊपर बना वेल मार्क लो प्रेशर बुधवार को कमजोर होकर लो प्रेशर बन गया है तथा वर्तमान में उत्तरी मध्यप्रदेश के ऊपर स्थित है। जिसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बादल गरजने व बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा बुधवार को जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा धौलपुर, भरतपुर जिलों व आसपास में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में 19 सितंबर से पुनः कमी आने तथा कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश आगामी 48 घंटों के दौरान होने व शेष अधिकांश भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है।
इन स्थानों के लिए ओरेंज व येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए झुंझुनू, चूरू, सीकर, जयपुर (पश्चिम), टोंक, बूंदी जिलों के लिए भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया है, ऐसे में इनमें से कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ मध्यम से तेज बारिश होने तथा कहीं-कहीं भारी बरसात होने की काफी संभावना है। इस दौरान निचले इलाकों में जल भराव हो सकता है, साथ ही नदी/बरसाती नालों में अचानक पानी की आवक बढ़ने की संभावना, सड़कों/अंडरपासों पर जल भराव होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होने संभावना है।
इसके अलावा विभाग ने अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, ऐसे में इन स्थानों पर कहीं-कही बूंदाबांदी और हल्की वर्षा होने की संभावना है।
बुधवार सुबह तक हुई बारिश का आंकड़ा
धौलपुर तहसील(धौलपुर) में 5 सेमी, राजाखेडा (धौलपुर) 3 सेमी, भरतपुर तहसील (भरतपुर) 3 सेमी, बसवा (दौसा) 2 सेमी, छीपाबड़ौद (बारां) 1 सेमी, महवा (दौसा) 1 सेमी, सरमथुला (धौलपुर) 1 सेमी, सिकराय (दौसा) 1 सेमी तथा कहीं कहीं पर 1 सेंटीमीटर से कम बारिश रिकॉर्ड की गई।