Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Heavy rains wreaked havoc in Rajasthan 187 roads 50 culverts broke resulting in loss of lives of passengers

भारी बारिश ने राजस्थान में जमकर मचाई तबाही, 187 सड़कें-50 पुलिया टूटने से आफत में यात्रियों की जान

  • राजस्थान के बारां जिले में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। जिले में 187 सड़कों खराब हुईं हैं, जबकि 50 के करीब पुलिया टूट गई। खराब सड़कों की वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, बारां, वार्ताSat, 21 Sep 2024 06:12 PM
share Share

राजस्थान में आसमान से जमकर आफत बरसी है। भारी बारिश के बाद लोगों की मुश्किलें भी कईं गुना तक बढ़ गईं। बारिश के बाद ट्रैफिक जाम से लेकर जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हुआ है। राजस्थान के बारां शहर समेत जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से 785 किमी लंबी सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है। 

जबकि, जिले में 187 सड़कें और 50 पुलिया क्षतिग्रस्त हुईं हैं।बारिश के कारण सड़कों की हालत बेहद खराब होने तथा गहरे गड्ढों के कारण वाहन चालकों को यहां से गुजरना भारी पड़ रहा है।सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता डी के क्षत्रिय ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से क्षतिग्रस्त 187 सड़कों की मरम्मत के लिये 508 लाख रुपये और पुलिया के लिये 32.55 करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। 

साथ ही ऐसी 272 सड़कें जो मरम्मत लायक नहीं है, उनके सुदृढ़ीकरण के लिये 78.86 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर को सौंपे हैं, जहां से प्रस्तावों को आपदा प्रबंधन, सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाये हैं, जहां से बजट मिलने के बाद मरम्मत और निर्माण कार्य करवाये जायेंगे।

पीडब्ल्यूडी विभाग के श्री क्षत्रिय ने बताया कि बारिश के दौरान जिले की 758 किमी लंबी कुल 187 सड़कें क्षतिग्रस्त हो गयी हैं। इनकी मरम्मत के लिये 508 लाख रुपये के प्रस्ताव तैयार किये गये हैं। साथ ही 50 पुलिया के स्थाई मरम्मत के लिये 32.55 करोड़ रुपये के प्रस्ताव तैयार कर भेजे गये हैं।

272 ऐसी सड़कें जो मरम्मत लायक नहीं रही हैं। उनके सुदृढ़ीकरण के लिये कुल करीब 78.86 करोड़ रुपये का बजट मांगा गया है। सभी कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर को भेजे गये हैं।

बताया कि जहां से प्रस्तावों को आपदा प्रबंधन, सहायता और नागरिक सुरक्षा विभाग को भिजवाये हैं, जहां से बजट मिलने के बाद मरम्मत और निर्माण कार्य करवाये जायेंगे। इससे राहगीरों को राहत मिल सके।

राजस्थान मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर अपडेट

Rajasthan Weather: राजस्थान के मौसम पूर्वानुमान में बारिश पर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेशवासियों को फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उमीद है। प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने के साथ् ही धूप खिली रहेगी। लेकिन, राजस्थान में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 27 सितंबर से कई जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें