Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Heavy rain in Mount Abu and Sri Ganganagar, yellow alert issued for 7 districts

राजस्थान के माउंट आबू व श्रीगंगानगर में भारी बारिश, बुधवार को 7 जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी

  • मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चुरू जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, जयपुर, राजस्थानWed, 28 Aug 2024 02:58 PM
share Share

राजस्थान में विभिन्न हिस्सों में मॉनसून की बारिश जारी है और बीते चौबीस घंटे में माउंट आबू तथा श्रीगंगानगर में भारी बारिश हुई। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में भारी बारिश में कमी आएगी। विभाग ने आगामी 48 घंटों में भरतपुर, जयपुर व उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है, साथ ही 30 अगस्त से 1 सितंबर के बीच केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान लगाया है।

दक्षिणी राजस्थान के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र आज धीरे-धीरे पश्चिम दिशा की ओर आगे बढ़कर गुजरात के उत्तरी भागों के ऊपर पहुंच गया है। इसके अगले 48 घंटों में सौराष्ट्र, कच्छ क्षेत्र की ओर बढ़ने की प्रबल संभावना है।

मौसम केंद्र के अनुसार एक नए तंत्र के प्रभाव से उदयपुर, जोधपुर संभाग के कुछ भागों में अगले चौबीस घंटों के दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ रुक-रुक कर मध्यम दर्जे की बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी अगले एक-दो दिन बादलों की गरज के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने बुधवार के लिए अलवर, भरतपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झुंझुनू, चुरू जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, ऐसे में इन जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

बुधवार सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। इस दौरान गंगानगर तथा सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। सबसे ज्यादा 88.2 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में व 86.2 मिलीमीटर बारिश श्रीगंगानगर के चूनावढ़ में दर्ज की गई। इसके अलावा केसरीसिंहपुर में 73 मिमी और गजसिंहपुर में 67 मिलीमीटर बारिश हुई। उदयपुर, सिरोही, डूंगरपुर, जालोर, बाड़मेर, बांसवाड़ा तथा अलवर में कई जगह मध्यम दर्ज की बारिश दर्ज की गई। पूर्वी राजस्थान में 31 अगस्त से फिर से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा सितंबर के प्रथम सप्ताह में भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार आज सुबह साढ़े आठ बजे तक बीते 24 घंटे में राज्य में अनेक स्थानों पर बादलों की गरज के साथ वर्षा हुई। इस दौरान गंगानगर तथा सिरोही जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा हुई। इस दौरान सबसे अधिक 88.2 मिलीमीटर बारिश माउंट आबू में और 86.2 मिलीमीटर बारिश गंगानगर के चूनावढ़ में हुई।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें