Hindi Newsराजस्थान न्यूज़heavy rain in many districts of rajasthan today tomorrow weather will change from august 17 imd rajasthan weather foreca

राजस्थान के इन जिलों में आज और कल होगी भारी बारिश, 17 अगस्त से बदलेगा मौसम

  • मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के सांजू, नागौर में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भाषा, जयपुरThu, 15 Aug 2024 09:10 AM
share Share

Rajasthan weather forecast: राजस्थान के कई इलाकों में बीते चौबीस घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार इस दौरान दौसा, सीकर, नागौर और जोधपुर जिलों में कुछ स्थानों तथा जयपुर में कुछ जगहों पर बहुत भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने राजस्थान में आज और कल (16 अगस्त) को भी कुछ इलाकों में बारिश की भविष्यवाणी की है।

15 और 16 अगस्त को भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश जयपुर में 150 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के सांजू, नागौर में 107 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर बना परिसंचरण तंत्र आज भी मौजूद है तथा इसके प्रभाव से 15 और 16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान है।

17 अगस्त से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि तंत्र के प्रभाव से कहीं-कहीं पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है। राज्य में 17 अगस्त से भारी बारिश होनी कम हो जाएंगी। अधिकारी ने बताया, 'अगले दो-तीन दिन बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी स्तर की बारिश होने का अनुमान है।'

यह भी पढ़िए: हल्की बारिश के बीच पीएम मोदी ने किया राष्ट्र को संबोधित

देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुनने के लिए लाल किले पर एकत्र हुए गणमान्य व्यक्तियों और आम लोगों का स्वागत हल्की बारिश ने किया लेकिन इस दौरान अत्यधिक उमस से कई लोगों को असुविधा हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दिल्ली में पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे तक बादल छाए रहेंगे तथा हल्की बारिश होने का अनुमान है।

लाल किले की प्राचीर पर मध्यम गति से हवा चलने के बावजूद अत्यधिक उमस के कारण कई लोगों को असुविधा हुई और वे हाथ से पंखा झलते देखे गए। इस दौरान तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मनसुख मांडविया तथा प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ सहित बड़ी संख्या में लोगों ने बारिश में भीगने से बचने के लिए रेनकोट पहन रखा था या अपने सिर को ढक रखा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख