Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Health of more than 50 people deteriorated due to contaminated food in Dungarpur, admitted to hospital

डूंगरपुर में 50 से अधिक लोगों को उल्टी-दस्त, सामने आई ये वजह

  • राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सामूहिक भोज में दूषित खाना खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 9 Sep 2024 07:55 AM
share Share
Follow Us on

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सामूहिक भोज में दूषित खाना खाने से 50 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे है। बताया जा रहा है कि रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा, माड़ा और गामड़ी अहाड़ा गांव में ऋषि पंचमी पर सामूहिक भोज में सांवके (सामा) की खींचड़ी खाने के बाद 50 से अधिक लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए।

 उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर सभी को गामड़ी अहाड़ा सीएचसी में भर्ती करवाया गया है। जबकि गंभीर लोगों को डूंगरपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलंकार गुप्ता देर रात को गामंडी सीएचसी पहुंचे और बीमार लोगों के स्वास्थ्य का जायजा लिया। सीएमएचओ ने गांव में चिकित्सा टीम तैनात कर मरीजों का इलाज शुरू कर दिया। सीएमएचओ ने बताया की किसी भी मरीज की हालत गंभीर नही है। सभी का इलाज शुरू कर दिया है. कारणों का पता लगाया जा रहा है।

डूंगरपुर जिले की गामड़ी अहाड़ा पंचायत के उप सरपंच कृष्णा लबाना ने मीडिया को बताया कि वागड़ में किसी की मौत होने पर एक साल बाद आने वाली ऋषि पंचमी पर सांवके से बना भोज खाने की परंपरा है। इसी के तहत आज लोडवाड़ा, माड़ा और गामड़ी अहाड़ा गांव में लबाना और पटेल समाज की ओर से सामूहिक भोज में सांवके की खिचड़ी बनाई गई थी, जिसका लोगों ने सेवन किया था। भोज के एक से 2 घंटे बाद ही लोगों की तबियत बिगड़ने लगी और उल्टी दस्त शुरू हो गए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें