Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Harendra Mirdha increased the tension of Congress by staking claim for Khinvsar assembly by election

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव: हरेन्द्र मिर्धा ने बढ़ा दी कांग्रेस की टेंशन, मुुरारी ने कही ये बात

  • हरेंद्र मिर्धा राजस्थान की जाट राजनीति में मजबूती से दखल रखने वाले रामनिवास मिर्धा के बेटे हैं। पहले वे भी खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:27 PM
share Share

राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में टिकट के लिए रार मची हुई है। नागौर विधायक हरेंद्र मिर्धा ने खींवसर के लिए दावेदारी ठोक दी है। मिर्धा ने कहा कि टिकट पर दावेदारी उनके परिवार का जन्मसिद्ध अधिकार है। उनसे खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उनके बेटे रघुवेंद्र मिर्धा के टिकट की दावेदारी को लेकर सवाल किया गया था। उन्होंने जवाब दिया, टिकट पर दावेदारी तो जन्मसिद्ध अधिकार है। तीन पीढ़ी से यह रहा है तो अब भी रहेगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि टिकट किसे देना है। यह पार्टी को तय करेगा। उन्होंने दावा किया कि खींवसर में आज पार्टी जीत की स्थिति में है।

जबकि दौसा सांसद मुरारी लाल मीणा ने साफ कर किया है कि दौसा विधानसभा उप चुनाव से उनके किसी परिवार के सदस्य के लिए टिकट की पैरवी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि दौसा सीट से उपचुनाव में उनके परिवार से कोई प्रत्याशी नहीं होगा। हालांकि, उनके सांसद बनने के बाद उनकी पत्नी या बेटी को टिकट का मजबूत दावेदार बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दौसा सीट के लिए सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं की राय लेकर पार्टी को सुझाव देंगे। उन्होंने उपचुनाव में सभी सात सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है।

उल्लेखनीय है कि हरेंद्र मिर्धा राजस्थान की जाट राजनीति में मजबूती से दखल रखने वाले रामनिवास मिर्धा के बेटे हैं। पहले वे भी खींवसर से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें नागौर से मैदान में उतारा। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा को हराकर चुनाव जीता। अब हरेंद्र मिर्धा के बेटे रघुवेंद्र मिर्धा उपचुनाव में खींवसर सीट से कांग्रेस के टिकट की दावेदारी कर रहे हैं।

सलुंबर से विधानसभा चुनाव लड़ चुके रघुवीर सिंह मीणा ने कहा है कि सलूम्बर सीट पर पार्टी किसे टिकट देगी। इसका फैसला आलाकमान को करना है। पार्टी उन्हें या परिवार में किसी को टिकट देती है तो भी मजबूती से चुनाव लड़ेंगे और किसी दूसरे को टिकट देती है तो भी मजबूती से साथ लगकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने सलुम्बर सीट से कांग्रेस की जीत का भरोसा जताया। 

राजस्थान में आने वाले समय में सात सीटों पर उपचुनाव होना है। खींवसर (नागौर), झुंझुनूं, दौसा, चौरासी (डूंगरपुर) और देवली उनियारा सीट लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद खाली हुई हैं. हनुमान बेनीवाल, बृजेन्द्र ओला, मुरारीलाल मीना, राजकुमार रोत और हरिश्चन्द्र मीना के सांसद बनने से पांच विधानसभा सीट खाली हुई थी। इसके बाद सलुम्बर से भाजपा विधायक अमृतलाल मीना और रामगढ़ से कांग्रेस विधायक जुबैर खान के निधन के बाद यह दोनों सीट भी खाली हुई हैं। जहां उपचुनाव होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें