Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Hanuman Beniwal will benefit if wife loses bypoll as she can then take care of the kids: Rajasthan BJP chief

पत्नी के चुनाव हारने पर फायदे में ही रहेंगे हनुमान बेनीवाल, राजस्थान BJP चीफ मदन राठौड़

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी अगर चुनाव में हार जाती हैं तो इससे बेनीवाल ही फायदे में रहेंगे। आरएलपी के संयोजक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पार्टी उम्मीदवार के तौर पर खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।

Praveen Sharma जयपुर। भाषाSun, 10 Nov 2024 12:30 PM
share Share
Follow Us on

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी अगर चुनाव में हार जाती हैं तो इससे बेनीवाल ही फायदे में रहेंगे। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के संयोजक हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल पार्टी उम्मीदवार के तौर पर खींवसर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ रही हैं।

मदन राठौड़ ने शनिवार को कहा कि बेनीवाल की पत्नी अगर खींवसर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में हार जाती हैं तो इससे वे (बेनीवाल) ही फायदे में रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर बेनीवाल तथा उनकी पत्नी दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो परिवार का क्या होगा?

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि वे (हनुमान बेनीवाल) चिंता कर रहे थे कि अगर मेरी पत्नी नहीं जीती तो वह भागकर पीहर चली जाएगी। अरे भाई, जब तुम्हें इतना खतरा लग रहा था तो ये पत्नी को उपचुनाव में उतारने का जोखिम लिया क्यूं? ये तो आप जानते हो कि वह जीत नहीं सकती।’’

राठौड़ ने कहा, ‘‘मेरी तो एक सलाह हनुमान जी...आप अपनी पत्नी के हारने में ही फायदे में हो। पत्नी हारेगी तो पीहर जाए या कहीं भी जाए, लेकिन बच्चों को तो संभालेगी। बच्चों को संभालना जरूरी है कि नहीं?, नहीं तो दोनों ही राजनीति करते रहेंगे तो क्या होगा परिवार का? ये समझने की जरूरत है।’’

राठौड़ ने कांग्रेस नेताओं पर भी हमला करते हुए कहा कि पार्टी के कई नेता जमानत पर बाहर हैं और राजनीति कर रहे हैं।

राज्य की सात विधानसभा सीट झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।

बता दें कि, हनुमान बेनीवाल 2023 के विधानसभा चुनाव में नागौर जिले की खींवसर सीट से निर्वाचित हुए थे। उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के रूप में नागौर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीते।

अगला लेखऐप पर पढ़ें