Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Hanuman Beniwal fiercely targeted Divya Maderna

अशोक गहलोत के सामने परिवार संग ठुमके लगाए थे, दिव्या मदेरणा पर ये क्या बोल गए बेनीवाल

  • बेनीवाल ने ओसियां के पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारे तो पूरे परिवार ने ही 2019 में गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाए थे। जबकि तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 02:01 PM
share Share

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने दिव्या मदेरणा पर जमकर निशाना साधा है। बेनीवाल ने कहा कि उनको ध्यान रखना चाहिए कि हनुमान ने मदद की थी, लेकिन कह रही है कि मैं सुबह चार बजे वोट मांग रहा हूं। खींवसर मेरा इलाका है, मैं चार बजे मांगू या पांच बजे वो पूछने वाली कौन है? तुम तो परिवार के साथ गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाकर वोट मांगते थे। बेनीवाल ने ओसियां के पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा पर पलटवार करते हुए कहा कि तुम्हारे तो पूरे परिवार ने ही 2019 में गहलोत और उसके बेटे के सामने ठुमके लगाए थे। जबकि तुम्हारे पिता को उसने जेल भेजा था।

दुश्मन के साथ बैठे थे। मैंने तो सबका ही साथ दिया है। गहलोत के बेटे को चुनाव हराकर बताया था कि वह जादूगर नहीं हैं। बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा उपचुनाव में अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि दिव्या मेरे से नाराज है, क्योंकि बावड़ी में राजू को प्रधान बना दिया था। सभा में बेनीवाल ने कहा कि 2019 के चुनाव में मुझे लोगों ने कहा कि दिव्या की मदद करनी है। मैंने मदद की। इस बार भी मैंने उम्मीदवार नहीं उतारा तो मैंने उसे कैसे हराया?

उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने शनिवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल को लेकर कहा था कि मुझे चुनाव हराने वालों की आज क्या स्थिति है। हालत टाइट हो रखी है। रात को चार-चार बजे लोगों के घर जाकर पांव पकड़ने पड़ रहे हैं। खींवसर की किसान पट्टी ने वोट देने से इनकार कर दिया है। सब कह रहे हैं कि हमारी बेटी को गालियां दी है। इसका जवाब बेनीवाल ने रात को देते हुए हमला बोला।

अगला लेखऐप पर पढ़ें