Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Government teacher took away the former student from her in laws house in Rajsamand distric

पूर्व छात्रा को ससुराल से भगा ले गया सरकारी टीचर, ग्रामीणों का प्रदर्शन; सस्पेंड

  • राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक पर स्कूल की पूर्व छात्रा को भगा ले जाने का आरोप है। पूर्व छात्रा विवाहिता है। ससुराल से भगाकर ले गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 08:00 PM
share Share

राजस्थान के राजसमंद जिले में कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षक पर स्कूल की पूर्व छात्रा को भगा ले जाने का आरोप है। पूर्व छात्रा विवाहिता है। ससुराल से भगाकर ले गया। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग पर शिक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। ग्रामीणों के आक्रोश के बाद केलवाड़ा थाने से पुलिस और शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार सरकारी शिक्षक पर एक पूर्व छात्रा, जो बालिग होकर विवाहित है, उसे भगा ले जाने का आरोप है। इसको लेकर स्कूल के द्वार पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आक्रोश जताया। घटना के बाद कुंभलगढ़ उपखंड अधिकारी उपेंद्र शर्मा ने शिक्षा अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। केलवाड़ा थाना प्रभारी विशाल गवारिया, उप निरीक्षक दरियावसिंह मय जाप्ते के साथ घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

एसडीएम के निर्देश के बाद खंड मुख्य शिक्षा अधिकारी शंभूलाल टांक भी स्कूल पहुंच गए हैं। पुलिस व शिक्षा अधिकारियों की ओर से ग्रामीणों से समझाइश के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक पर पहले भी अन्य महिलाओं के साथ अनैतिक व्यवहार करने के आरोप लग चुके हैं। ऐसे में इस तरह के शिक्षक को किसी भी स्कूल में रखना उचित नहीं है, जिसे तत्काल हटाया जाए. शिक्षा अधिकारियों ने नियमानुसार उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें