साजिश या शरारत! कोटा में रेल की पटरी पर रखे बाइक के स्क्रैप से टकराई मालगाड़ी, बड़ा हादसा होने से टला
राजस्थान में कोटा-बीना रेल खंड पर छाबड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का आधा स्क्रैप रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश मामला सामने आया है। हालांकि रेलवे प्रशासन की सजगता से बड़ा कोई हादसा होने से पहले ही टल गया।
राजस्थान में कोटा-बीना रेल खंड पर छाबड़ा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का आधा स्क्रैप रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश मामला सामने आया है। हालांकि रेलवे प्रशासन की सजगता से बड़ा कोई हादसा होने से पहले ही टल गया। इस पूरे घटनाक्रम के बीच ट्रैक से गुजर रही एक मालगाड़ी ट्रैक पर रखे मोटरसाइकिल के स्क्रैप से टकरा गई, लेकिन चालक द्वारा इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। वहीं इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिलने के बाद पूरे रेल मंडल में हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों का कहना है कि घटना के पीछे का मकसद कोई साजिश थी या फिर किसी की शरारत इसकी जांच की जा रही है।
संदिग्धों से हो रही पूछताछ
आरपीएफ के कमांडेंट ए नवीन कुमार ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेलवे ट्रैक पर मोटरसाइकिल का स्क्रैप रखा गया था। मामले में रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 147, 153, 174 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। वहीं पूरे मामले में कोटा रेल मंडल की जीआरपी पुलिस और स्थानीय पुलिस समेत रेलवे प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों ने मौका स्थल का निरीक्षण भी कर लिया है। साथ ही जिस जगह यह घटना हुई है वहां पर आसपास के संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
कीचड़ से सना हुआ था मोटरसाइकिल का स्क्रैप
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि जो स्क्रैप रेल पटरी पर मिला है वह कीचड़ से सना हुआ है। संभवत: इस हरकत को जानबूझकर किया गया, ताकि बड़ा हादसा हो सके। पुलिस ने मोटरसाइकिल के स्क्रैप को अपने कब्जे में लिया है। इसके चेचिस नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। संभावना यह भी जताई जा रही है कि यह स्क्रैप कबाड़ से उठाया हुआ हो सकता है।
रिपोर्ट : योगेन्द्र महावर