1 जनवरी से बढ़ जाएगी राजस्थान की इन 66 ट्रेनों की स्पीड, बचेगा यात्रा का समय; देखिए गाड़ियों की लिस्ट
- एक जनवरी से राजस्थान से होकर गुजरने वाली उत्तर-पश्चिम रेलवे की 66 गाड़ियों की औसत गति बढ़ने से समय की बचत होगी। साथ ही इसकी वजह से इन गाड़ियों की नई समय-सारणी भी लागू की जा रही है।
भारतीय रेलवे ने 1 जनवरी से राजस्थान से गुजरने वाली बहुत सी ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का फैसला किया है, जिससे इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के समय की काफी बचत होगी। साथ ही इसकी वजह से इन ट्रेनों की समय सारणी में भी हल्का परिवर्तन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि नॉर्थ-वेस्ट रेलवे सिस्टम पर कई रेल सेवाओं को स्पीडअप किया जा रहा है, जिससे अलग-अलग ट्रेनों द्वारा अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लिया जाएगा। इससे यात्रियों के समय की बचत होगी। अधिकारी ने बताया कि राजस्थान से होकर गुजरने वाली निम्नलिखित ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से अंतिम स्टेशन तक पहुंचने में कितना कम समय लेंगी…
ट्रेन नंबर 14087, दिल्ली-जैसलमेर ट्रेन के संचालन समय में 90 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 09632, रेवाडी-हिसार ट्रेन के संचालन समय 35 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04855, बीकानेर-रतनगढ ट्रेन के संचालन समय में 30 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22997, झालावाड़ सिटी-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन समय में 30 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04840, बाडमेर-भगत की कोठी ट्रेन से समय में 20 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14733, बठिण्डा-जयपुर ट्रेन के संचालन समय में 20 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04767, हनुमानगढ-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12239, मुम्बई सेट्रल-हिसार ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12463, दिल्ली सराय-जोधपुर ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 15624, कामाख्या -जोधपुर ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 20482, तिरूच्चिराप्पली-जोधपुर ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22674, मन्नारगुडी- जोधपुर ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22981, कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन समय में 15 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04780, सूरतगढ- श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04782, रेवाडी-बठिण्डा ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04784, सिरसा- बठिण्डा ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 09544, चित्तौडगढ-असारवा ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12404, लालगढ-प्रयागराज ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 13423, भागलपुर-अजमेर ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14117, प्रयागराज-भिवानी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14619, अगरतला-फिरोजपुर ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14854, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की होगी।
ट्रेन नंबर 14864, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14896, बाडमेर-भगत की कोठी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 15633, बीकानेर-गुवाहाटी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 18574, भगत की कोठी-विशाखापट्टनम ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 19009, बान्द्रा टर्मिनस-बाडमेर ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 19606, उदयपुर सिटी-मदार ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत।
ट्रेन नंबर 19704, असारवा-उदयपुर सिटी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 20404, लालगढ -प्रयागराज ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22673, जोधपुर-मन्नारगुडी ट्रेन के संचालन समय में 10 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 20475, बीकानेर-मिरज ट्रेन के संचालन समय में 08 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04083, जीन्द-हिसार ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04759, श्रीगंगानगर-सूरतगढ ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04761, श्रीगंगानगर-सूरतगढ ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04774, सूरतगढ-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04776, हनुमानगढ-सादुलपुर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04779, श्रीगंगानगर-सूरतगढ ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04841, भगत की कोठी-भीलडी ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04846, बारां-जोधपुर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 04849, रतनगढ-चूरू ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 09438, आबूरोड-महेसाना ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत।
ट्रेन नंबर 12307, हावडा-जोधपुर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12308, जोधपुर-हावडा ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12403, प्रयागराज -लालगढ ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12548, साबरमती-आगराकैंट ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 12984, चंडीगढ-अजमेर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत।
ट्रेन नंबर 12987, सियालदाह-अजमेर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14030, मेरठ कैंट-श्रीगंगानगर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14086, सिरसा-तिलकब्रिज ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14725, भिवानी-मथुरा ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 14726, मथुरा-भिवानी ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 16534, बेंगलुरू-भगत की कोठी ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 19010, बाडमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 19327, रतलाम-उदयपुर सिटी ट्रेन के संचालन समय 05 मिनट की बचत।
ट्रेन नंबर 19334, बीकानेर-इंदौर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 19402, लखनऊ-साबरमती ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 19703, उदयपुर सिटी-असारवा ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 20403, प्रयागराज-लालगढ ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 20471, लालगढ-पुरी ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत।
ट्रेन नंबर 20483, भगत की कोठी-दादर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22308, बीकानेर-हावडा ट्रेन के संचालन समय में पांच मिनट की बचत होगी।
ट्रेन नंबर 22548, साबरमती-ग्वालियर ट्रेन के संचालन समय में 05 मिनट की बचत होगी।