अलवर राजगढ़ के EX MLA श्रीराम मीणा का निधन, कप्तान छुट्टन लाल मीणा के पुत्र थे
- राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ से विधायक रहे श्रीराम मीणा का निधन हो गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। जयपुर में एक अस्पताल में भर्ती थे। आदिवासी नेता कप्तान छु्ट्टन लाल मीणा के बेटे थे
राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ से विधायक रहे श्रीराम मीणा का निधन हो गया है। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। जयपुर में एक अस्पताल में भर्ती थे। आदिवासी नेता कप्तान छु्ट्टन लाल मीणा के बेटे थे। श्रीराम मीणा की बहन ऊषा मीणा सवाई माधोपुर से दो बार कांग्रेस पार्टीे से सांसद रही है। श्रीराम मीणा की राजनीतिक पृष्ठभूमि रही है। उनके पिता भी सांसद और विधायक रहे हैं। राजगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी रहे बन्नाराम मीणा ने उनके निधन की पुष्टि की है। बन्नाराम मीणा ने बताया कि श्रीराम के छोटे भाई श्रीनिवास मीणा ने निधन की पुष्टि की है।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मीणा नौवीं विधानसभा के सदस्य रहे है। उनके पिता स्वर्गीय कप्तान छुट्टन लाल ने आजादी की लड़ाई में भाग लिया और मीणा समाज के बड़े नेता थे। उन्होंने सेना में कप्तान से लेकर कमिशनर ऑफिसर के रूप में सेवाएं दीं। द्वितीय विश्व युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई थी। उन्होंने इटली , ग्रीस, मिस्र, सीरिया और आयरलैंड के मोर्चो पर युद्ध किया। उनकी बहादुरी के कारण उन्हें कैप्टन का ओहदा और गोल्ड मेडल मिला था।
कप्तान छुट्टन लाल मीणा 1957 से 1971 तक कांग्रेस से विधायक रहे। सवाईमाधोपुर से कांग्रेस के सचिव और जिला अध्यक्ष रहे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रहे और अनेक पदों पर रहे। 1971-77 में सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से सांसद रहे थे। कप्तान ने गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, बास-बास, पुरा-पुरा, नगला-नगला, पैदल चलकर मीणा समाज के बहुसंख्यक जिले अलवर, दौसा, करौली, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, जयपुर की सरहदों पर समस्त व्याप्त अंधविश्वासों और पाखण्डों से समाज को मुक्ति दिलाई।