Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Flood crisis in 50 villages of Dholpur 10 gates of Parvati Dam opened

धौलपुर के 50 गांवों में बाढ़ का संकट, पार्वती बांध के 10 गेट खोले

  • राजस्थान के करौली के डांग क्षेत्र से पानी की आवक अधिक होने की वजह से सिंचाई विभाग ने रविवार (25 अगस्त) सुबह पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर 17060 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है। पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। मौजूदा वक्त में जल स्तर 223.40 मीटर तक पहुंच गया है।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 Aug 2024 12:00 PM
share Share

राजस्थान के करौली के डांग क्षेत्र से पानी की आवक अधिक होने की वजह से सिंचाई विभाग ने रविवार (25 अगस्त) सुबह पार्वती बांध के 10 गेट खोलकर 17060 क्यूसेक पानी पार्वती नदी में रिलीज किया है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के अनुसार करौली के डांग क्षेत्र में हुई बारिश का पानी पार्वती डैम में पहुंच रहा है। पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर है। मौजूदा वक्त में जल स्तर 223.40 मीटर तक पहुंच गया है।

कैचमेंट एरिया में पानी की आवक

उन्होंने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है। शनिवार (24 अगस्त) को मूसलाधार बारिश हुई थी. बारिश की वजह से पानी में भारी इजाफा हो रहा है। रविवार (25 अगस्त) सुबह बांध के 10 गेट 3 फ़ीट खोलकर पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया में पानी की जोरदार आवक हो रही है। जरूरत पड़ने पर और अधिक गेट खोले जा सकते हैं।

सिंचाई विभाग के अधिकारियों के अनुसार पार्वती बांध की भराव क्षमता 223.41 मीटर से महज 01 सेंटीमीटर खाली है। गेज को मेंटेन करने के लिए पानी रिलीज किया जा रहा है। करीब 10 सेंटीमीटर बांध से पानी की निकासी की जाएगी। सिंचाई विभाग की टीम अलर्ट मोड पर है. गेज पर पैनी नजर रखी जा रही है।

वर्ष 2021 में धौलपुर जिले में पार्वती बांध से हालात बिगड़े थे। करौली एवं धौलपुर जिले में हुई बारिश ने तत्कालीन समय पर महज 2 दिन के अंदर बांध को लवालव भर दिया था। पानी की अधिक आवक होने पर 18 गेट खोलकर पानी रिलीज किया था। तत्कालीन समय पर बसेड़ी, बाड़ी,सैंपऊ एवं धौलपुर उपखंड के करीब 50 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें