दीवाली पर धधकी आग, अलवर में जल गई कंपनी; बुझाने में लगीं दमकल की 8 गाड़ियां
राजस्थान के अलवर जिले में भीषण आग लग गई। यहां नीमराना के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र बनी एसडी पॉलिमर्स कंपनी में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग को बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां लगीं।
राजस्थान के अलवर जिले में भीषण आग लग गई। यहां नीमराना के घीलौट औद्योगिक क्षेत्र बनी एसडी पॉलिमर्स कंपनी में देर रात अज्ञात कारणों से भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग की सूचना मिलते ही बहरोड़ नीमराना सोतानाला, भिवाड़ी , टपूकड़ा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। नीमराना दमकल इंचार्ज मेघराज सिंह ने बताया की देर रात 12 बजे कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली कि घीलौट औद्योगिक क्षेत्र में प्लास्टिक दाना बनाने वाली एसडी पॉलिमर्स में आग लग गई है। जिस पर नीमराना के तीन दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर जाकर देखा तो आग ने कम्पनी को अपने आगोश में ले लिया। रात दो बजे से आठ दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।
अलवर के नीमराना में आग लगने के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया। साथ दो दीपावली का त्योहार होने पर मजदूर गांव गए हुए थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया। कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया धुएं का गुबार कंपनी में प्लास्टिक दाना बनाया जाता था । जैसे ही शॉर्ट शर्किट से आग लगी वैसे ही प्लास्टिक दाना ने आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग ने कम्पनी को अपने आगोश में ले लिया । आग की लपटें कई कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दी। साथ ही धुएं का गुब्बार भी दिखाई देता रहा। 8 घंटे से दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई है लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया है। आग की सूचना लगते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा और आग लगने के कारणों के बारे में पता लगा रहा है। वहीं आग से कितना नुकसान हुआ इसके बारे में अभी पता नहीं चल पाया है।