Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Fire cylinder burst during training in Bharatpur UP Agniveer died

भरतपुर में प्रशिक्षण के दौरान फटा फायर सिलेंडर, UP के अग्निवीर की मौत

मृतक अग्निवीर उत्तर प्रदेश के कन्नौज क्षेत्र के सूखी गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद शनिवार सुबह परिजन आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानSat, 5 Oct 2024 03:25 PM
share Share

राजस्थान के भरतपुर शहर के कंजौली लाइन आर्मी एरिया में आग बुझाने के प्रशिक्षण के दौरान एक अग्निवीर की मौत हो गई। प्रशिक्षण के दौरान एक फायर सिलेंडर फट गया, जिसमें अग्निवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। मृतक अग्निवीर उत्तर प्रदेश के कन्नौज क्षेत्र के सूखी गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना के बाद शनिवार सुबह परिजन आरबीएम अस्पताल पहुंचे, जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

सेवर थाना के एएसआई विजय कुमार ने बताया कि शहर के कंजौली लाइन आर्मी एरिया में अग्निवीर यूनिट का शुक्रवार को आग बुझाने का प्रशिक्षण चल रहा था। इसी दौरान आग बुझाने का सिलेंडर (फायर सिलेंडर) फट गया। सिलेंडर फटने से अग्निवीर सौरभ कुमार (24) पुत्र राकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अग्निवीर सौरभ को शुक्रवार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

अग्निवीर का शव शुक्रवार रात को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। सूचना पर शनिवार सुबह परिजन अस्पताल पहुंचे। आर्मी अधिकारियों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। दो भाई और तीन बहनों में सौरभ तीसरे नंबर का था। वो अग्निवीर के रूप में अगस्त 2023 में भर्ती हुआ था और भरतपुर की अग्निवीर रेजिमेंट में दो माह पहले ही आया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें