राजस्थान की यूनिवर्सिटी में दो गुटों के बीच झगड़ा, पूर्व छात्र की पेंचकस घुसने से मौत
आरोपी की मौत दो गुटों में हुई लड़ाई के चलते हुई है। घटना अलवर के नीमराना की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है। मरने वाले पूर्व छात्र का नाम नितेश महलावत है।
राजस्थान की एक यूनिवर्सिटी में विवाद के चलते एक पूर्व छात्र की मौत की खबर सामने आई है। आरोपी की मौत दो गुटों में हुई लड़ाई के चलते हुई है। घटना अलवर के नीमराना की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की है। मरने वाले पूर्व छात्र का नाम नितेश महलावत है। वह रैफल्स विश्वविद्यालय का छात्र था। पीड़ित की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया।
लड़ाई-झगड़े में एक ने घोंपा पेंचकस
लोगों ने बताया कि पूर्व छात्र अपने दोस्त के साथ यूनिवर्सिटी में किसी काम के सिलसिले में आया था, जो कि उसी में पढ़ रहा है। मगर इस दौरान दो गुटों में झडप हुई और बात बढ़ते-बढ़ते हिंसक हो गई। मारपीट के चलते एक युवक ने पीड़ित के सीने में पेंचकस घोंप दिया। पेंचकस लगने से पीड़ित के शरीर से खून बहने लगा तो आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान पीड़ित की हालत नाजुक होने के कारण मौत हो गई है।
अस्पताल के बाहर परिजनों ने दिया धरना
पूर्व छात्र की मौत होने के बाद परिजन अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए। इन लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।इधर एएसपी शालिनी राज ने बताया कि घटना के बाद पीडित को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शालिनी ने बताया कि महलावत अपने दोस्तों के साथ यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने के लिए गया था। उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह केस दो गुटों के बीच की पुरानी रंजिश का लगता है। मगर हम इसके पीछे की असल वजह को खोजने में लगे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि अपराध में शामिल लोगों की पकड़ के लिए पुलिस को भेजा गया है। इधर धरने पर बैठे परिजनों की भी मांग है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।