Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Female doctor had written I may be raped and murdered senior resident of SMS suspended

महिला डॉक्टर ने लिखा था- मेरा रेप-हत्या हो सकती है, SMS का सीनियर रेजिडेंट सस्पेंड

  • राजस्थान के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित प्रताड़ना के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर SMS मेडिकल कॉलेज की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी।

Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानFri, 23 Aug 2024 05:35 PM
share Share

राजस्थान के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ कथित प्रताड़ना के मामले में सख्त कार्रवाई की गई है। मामले को लेकर SMS मेडिकल कॉलेज की ओर से जांच कमेटी गठित की गई थी। जांच कमेटी की प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कॉलेज प्रशासन ने बायोकेमिस्ट्री विभाग के द्वितीय वर्ष के आरोपी रेजीडेंट छात्र को निलंबित कर दिया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर और जार्ड प्रतिनिधियों की मांग पर आरोपी रेजिडेंट को अगले आदेश तक निलंबित किया गया है। महिला रेजिडेंट्स डॉक्टर्स के साथ घटना के बाद जार्ड (जयपुर एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स) ने भी आरोपी रेजिडेंट का बहिष्कार करने का ऐलान किया था।

डॉ मनोहर सियोल ने स्पष्ट किया कि संगठन महिलाओं पर अत्याचार सहन नहीं करेगा और मेडिकल कॉलेज प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। ऐसे में कॉलेज प्रशासन और जार्ड की इस कठोर कार्रवाई को महिला रेजिडेंट्स के प्रति सुरक्षा और सम्मान के प्रति प्रतिबद्धता के रूप में देखा जा रहा है। यह मामला कॉलेज में व्यापक चर्चा का विषय बना हुआ है और भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा गया था, 'कॉलेज का एक रेजिडेंट डॉक्टर महिलाओं को वस्तु समझता है। वह वूमेनाइजर है। मैं साहस जुटा रही हूं, ताकि उसका असली चेहरा सबके सामने आ सके। मैं अपने कार्यस्थल पर सुरक्षित नहीं हूं। क्योंकि उसने मुझे-धमकी दी है कि वह मेरे साथ बहुत बुरा करेगा। उसके पास राजनीतिक पावर है। क्या मुझे तब तक इंतजार करना चाहिए? यह रेप से लेकर हत्या या और कुछ भी हो सकता है?'

अगला लेखऐप पर पढ़ें